Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चुनाव बाद शिवसेना से हाथ मिला सकती है भाजपा'

    By Prajesh ShankarEdited By:
    Updated: Fri, 03 Oct 2014 09:01 AM (IST)

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बाद भाजपा, शिवसेना से हाथ मिला सकती है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इसके संकेत दिए हैं। लेकिन, शिवसेना के तेवर अब भी उग्र हैं। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर शिवसेना के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।

    पुणे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बाद भाजपा, शिवसेना से हाथ मिला सकती है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इसके संकेत दिए हैं। लेकिन, शिवसेना के तेवर अब भी उग्र हैं। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर शिवसेना के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गडकरी ने यहां कहा, चुनाव बाद की परिस्थितियों पर शिवसेना से समझौते पर विचार किया जा सकता है। गठबंधन टूटने को 'दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक' करार देते हुए गडकरी ने कहा, ¨हदुत्व के आधार पर शिवसेना भाजपा की सहयोगी रही है और जरूरत पड़ने पर भाजपा संसदीय बोर्ड इस मसले पर विचार करेगा।

    शिवसेना से गठजोड़ टूटने पर छलका आडवाणी का दर्द

    खुद करता हूं घर की सफाई: आमिर खान