पत्रकारों से बचने के लिए सोने का बहाना करते रहे आसाराम
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आसाराम या उनके आश्रमों पर लगभग हर दिन नए नए आरोप लग रहे हैं।
नई दिल्ली। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आसाराम या उनके आश्रमों पर लगभग हर दिन नए नए आरोप लग रहे हैं।
पढ़ें: आसाराम को लेने आई गुजरात पुलिस ठिठकी
उनकी हालत यह हो गई है कि वह पत्रकारों का सामना करना नहीं चाहते। वह किसी न किसी तरह से पत्रकारों से बचने की कोशिश करते रहते हैं। एक समाचार चैनल के अनुसार सोमवार को जब आसाराम को जोधपुर से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था तो विमान में वह पत्रकारों से बचने के लिए अधिकांश समय या तो अपना चेहरा ढके रहे थे या सोने का बहाना करते रहे।
वैसे भी आसाराम इन दिनों मीडिया से खासे नाराज हैं और उनके समर्थक कई बार पत्रकारों पर हमले भी कर चुके हैं। गौरतलब है कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आसाराम जेल में बंद हैं जबकि सूरत की दो लड़कियों द्वारा उनपर और उनके बेटे पर रेप के आरोप लगाने की वजह से आसाराम को गुजरात की पुलिस अहमदाबाद ले जा रही है। जबकि मामले का दूसरा आरोपी आसाराम का बेटा नारायण साईं फरार है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।