Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बचने के लिए सोने का बहाना करते रहे आसाराम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 14 Oct 2013 04:38 PM (IST)

    नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आसाराम या उनके आश्रमों पर लगभग हर दिन नए नए आरोप लग रहे हैं ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल में बंद आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आसाराम या उनके आश्रमों पर लगभग हर दिन नए नए आरोप लग रहे हैं।

    पढ़ें: आसाराम को लेने आई गुजरात पुलिस ठिठकी

    उनकी हालत यह हो गई है कि वह पत्रकारों का सामना करना नहीं चाहते। वह किसी न किसी तरह से पत्रकारों से बचने की कोशिश करते रहते हैं। एक समाचार चैनल के अनुसार सोमवार को जब आसाराम को जोधपुर से अहमदाबाद ले जाया जा रहा था तो विमान में वह पत्रकारों से बचने के लिए अधिकांश समय या तो अपना चेहरा ढके रहे थे या सोने का बहाना करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे भी आसाराम इन दिनों मीडिया से खासे नाराज हैं और उनके समर्थक कई बार पत्रकारों पर हमले भी कर चुके हैं। गौरतलब है कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आसाराम जेल में बंद हैं जबकि सूरत की दो लड़कियों द्वारा उनपर और उनके बेटे पर रेप के आरोप लगाने की वजह से आसाराम को गुजरात की पुलिस अहमदाबाद ले जा रही है। जबकि मामले का दूसरा आरोपी आसाराम का बेटा नारायण साईं फरार है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर