Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में भी एक जज पर शोषण का आरोप

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Dec 2013 10:10 PM (IST)

    धीरज कुमार झा, अमृतसर। अब यहां भी एक जज के खिलाफ शोषण का मामला सामने आया है। अमृतसर कोर्ट में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने यहां सब जज रह चुके व्यक्ति पर शोषण का आरोप लगाया है। बाद में महिला को सस्पेंड कर दिया गया। इंसाफ के लिए महिला ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का दरवाजा भी खटखटाया है।

    अमृतसर [धीरज कुमार झा]। अब यहां भी एक जज के खिलाफ शोषण का मामला सामने आया है। अमृतसर कोर्ट में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने यहां सब जज रह चुके व्यक्ति पर शोषण का आरोप लगाया है। बाद में महिला को सस्पेंड कर दिया गया। इंसाफ के लिए महिला ने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का दरवाजा भी खटखटाया है। आयोग के उपाध्यक्ष डा. राजकुमार ने कहा कि वह फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने के लिए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर विनती करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की शरण में आई चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने पत्रकारों को बताया कि आठ साल पहले पति की मौत के बाद तरस के आधार पर उसे कोर्ट में नौकरी मिली थी। 14 जून 2011 को अमृतसर की अदालत में तैनात एक सब जज ने उसे अपनी कोठी में बुलाया और मालिश करने को कहा तथा उसे दबोच लिया। वह लंच करने के लिए आए थे। किसी तरह वहां से बच निकलने के बाद महिला ने उच्च न्यायिक अधिकारियों से सब जज शिकायत की। बाद में वर्दी में ड्यूटी नहीं करने के आरोप के तहत उसे सस्पेंड कर दिया गया। उसका कहना है कि नौकरी जाने के बाद इंसाफ न मिलने से वह मानसिक शोषण का शिकार हो रही है। हालांकि इंसाफ के लिए वह हाईकोर्ट भी गई, जहां दो साल से सुनवाई जारी है। आज वह राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

    पढ़ें: जस्टिस गांगुली को धमकी भरा पत्र

    आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि बेशक यह मसला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, लेकिन मानवीय आधार पर वह शिकायतकर्ता का सहयोग करेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर