Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में गहराया राजनीतिक संकट, 25 मंत्रियों ने बुलाई आपात बैठक

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 04:19 AM (IST)

    राज्य के 25 मंत्रियों ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है।

    तमिलनाडु में गहराया राजनीतिक संकट, 25 मंत्रियों ने बुलाई आपात बैठक

    चेन्नई, प्रेट्र। एआईएडीएम (अम्मा) के वरिष्ठ नेता व लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थंबीदुरई ने कहा है कि तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम व दिनाकरन धड़ा आपस में बातचीत के लिए तैयार है, जिससे दोनों के विलय का रास्ता तैयार किया जा सके। उनका कहना था कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, जो मतभेदों के चलते चले गए उन्हें आने दीजिए। उनका कहना था कि पार्टी में किसी तरह की फूट नहीं है, किसी के साथ मतभेद नहीं है। लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं लेकिन उन्हें दूर किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले तमिलनाडु में सत्ता पर काबिज पलानीस्वामी सरकार पर संकट गहराता दिख रहा था। राज्य के 25 मंत्रियों ने आपात बैठक बुलाई थी। उधर, पलानीस्वामी सरकार में शामिल कुछ मंत्री और वरिष्ठ नेताओं ने पन्नीरसेल्वम से मुलाकात की थी। बताया जा रहा था कि रविवार को राज्य के मंत्रियों ने पन्नीरसेल्वम से उनके घर पर मुलाकात की। पन्नीरसेल्वम गुट के सूत्रों के मुताबिक उन्हें टीटीवी दिनाकरण कैंप में और विद्रोह की आशंका है।

    बैठक के बाद पन्नीरसेल्वम ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उन्होंने जून में एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के जन्म शताब्दी के लिए भव्य उत्सव की योजना बनाई है। भव्य उत्सव में सेमिनार, बहस, कविता और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

    रविवार को हुई बैठक में वरिष्ठ नेता ई मधुसूदन, पूर्व मंत्री पांडारीजन, एमपी वी मैत्रेययन, पूर्व मंत्री केपी मुनसुमा, पूर्व विधायक जेडी प्रभाकर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पी एच पांडियन शामिल हुए थे। पन्नीरसेल्वम के वफादारों को इसकी संभावना है कि शशिकला कैंप पर आयकर विभाग के लगातार छापों के बाद कुछ और नेता पाला बदल सकते हैं।

    सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में बुधवार को होने वाली बड़ी घोषणा से पहले रणनीति पर चर्चा हुई। आने वाले दिनों में कुछ वरिष्ठ मंत्रियों और शशिकला ग्रुप के अन्य नेताओं के आने की भी संभावना है। 

    वहीं एआईएडीएमके ने मंगलवार को अपने सभी विधायकों की चेन्नई में बैठक बुलाई है। एएनआई सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुटों के विलय पर बातचीत होगी।

    मुश्किल में दिनाकरण

    एआईएडीएमके के महासचिव टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह मामला पार्टी के निशान 'दो पत्‍ती' को पाने के लिए दी गई घूस के आरोप में दर्ज किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: घूस देने के आरोप में AIADMK नेता दिनाकरण के खिलाफ FIR दर्ज