घूस देने के आरोप में AIADMK नेता दिनाकरण के खिलाफ FIR दर्ज
एआईएडीएमके का निशान पाने के लिए दी गई घूस के आरोप में पार्टी के नेता दिनाकरण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
नई दिल्ली (एएनआई)। एआईएडीएमके के महासचिव टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह मामला पार्टी के निशान 'दो पत्ती' को पाने के लिए दी गई घूस के आरोप में दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पार्टी के अंदर मचे घमासान और इसमें टूट को देखते हुए पार्टी के आधिकारिक चिन्ह को सीज कर लिया था। इस वजह से दिनाकरण को दूसरे चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना पड़ा था।
पुलिस इस मामले में एक दलाल सुकेश चंद्रशेखर का नाम सामने आने के बाद गंभीर हुई थी, जिसे बाद में रविवार रात को होटल हयात से गिरफ्तार कर लिया गया। दिनाकरण के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद राज्य में राजनीतिक पारा जरूर चढ़ गया है। दिनाकरण के विरोधी इसका फायदा उठाने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह अब दिनाकरण के इस्तीफे की मांग भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।