Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घूस देने के आरोप में AIADMK नेता दिनाकरण के खिलाफ FIR दर्ज

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 11:25 AM (IST)

    एआईएडीएमके का निशान पाने के लिए दी गई घूस के आरोप में पार्टी के नेता दिनाकरण के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    घूस देने के आरोप में AIADMK नेता दिनाकरण के खिलाफ FIR दर्ज

    नई दिल्‍ली (एएनआई)। एआईएडीएमके के महासचिव टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह मामला पार्टी के निशान 'दो पत्‍ती' को पाने के लिए दी गई घूस के आरोप में दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पार्टी के अंदर मचे घमासान और इसमें टूट को देखते हुए पार्टी के आधिकारिक चिन्‍ह को सीज कर लिया था। इस वजह से दिनाकरण को दूसरे चुनाव चिन्‍ह पर चुनाव लड़ना पड़ा था।

    पुलिस इस मामले में एक दलाल सुकेश चंद्रशेखर का नाम सामने आने के बाद गंभीर हुई थी, जिसे बाद में रविवार रात को होटल हयात से गिरफ्तार कर लिया गया। दिनाकरण के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद राज्‍य में राजनीतिक पारा जरूर चढ़ गया है। दिनाकरण के विरोधी इसका फायदा उठाने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह अब दिनाकरण के इस्‍तीफे की मांग भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: शिवसेना ने सिंकदर महान और नेपोलियन से की पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना

    यह भी पढ़ें: आतंकियों ने की नेशनल कांफ्रेंस के नेता इम्तियाज और इख्वान कमांडर की हत्‍या