Move to Jagran APP

आतंकियों ने की नेशनल कांफ्रेंस के नेता इम्तियाज और इख्वान कमांडर की हत्‍या

आतंकियों ने कल देर रात नेशनल कांफ्रेंस के नेता इम्तियाज अहमद खान और पूर्व इख्वान कमांडर अब्दुल रशीद पर्रे उर्फ रशीद बिल्ला की गोली मारकर हत्‍या कर दी।

By Kamal VermaEdited By: Published: Mon, 17 Apr 2017 08:08 AM (IST)Updated: Mon, 17 Apr 2017 09:07 AM (IST)
आतंकियों ने की नेशनल कांफ्रेंस के नेता इम्तियाज और इख्वान कमांडर की हत्‍या
आतंकियों ने की नेशनल कांफ्रेंस के नेता इम्तियाज और इख्वान कमांडर की हत्‍या

श्रीनगर (एएनआई)। आतंकियों ने शोपियां में नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व पब्लिक प्रॉसीक्‍यूटर इम्तियाज अहमद खान की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर आतंकरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों के साथ अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व इख्वान कमांडर अब्दुल रशीद पर्रे की भी रविवार को आतंकियों ने हाजिन में उसके घर में ही हत्या कर दी। बताया गया है कि देर रात स्वचालित हथियारों से लैस तीन आतंकी पिंजौरा गांव पहुंचे थे।

loksabha election banner

उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता इम्तियाज अहमद खान के मकान की निशानदेही की। इसके बाद आतंकी मकान में दाखिल हुए और सबके सामने ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुन सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंच गए। नेशनल कांफ्रेंस के नेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक अन्य घटना में देर रात आतंकियों ने पूर्व इख्वान कमांडर अब्दुल रशीद पर्रे उर्फ रशीद बिल्ला उनके घर में ही हत्या कर दी। गौरतलब है कि रशीद बिल्ला पर नागरिकों की हत्या और जबरन वसूली के भी कई आरोप थे।

रविवार को अलगाववादियों की हड़ताल और बंद का असर नजर आया। कई जगह आतंकियों और अलगाववादी समर्थकों की सुरक्षा कर्मियों से हिंसक झड़पें हुई, जिनमें एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस दौरान शरारती तत्वों ने सुरक्षा बलों के वाहनों पर पेट्रोल बम भी फेंके। दूसरी ओर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अच्छन क्षेत्र में पुलिस को उस समय बल प्रयोग करना पड़ा जब आतंकियों को पकड़ने वह एक गांव में दाखिल हुए और युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। यहां भी हिंसक झ़़डपों में तीन सुरक्षा कर्मियों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। वहीं, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बटमालू में युवक की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि नागरिकों की मौतें बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: पीडीपी नेता के सिर पर लगाई राइफल और लगवाए भारत विरोधी नारे, वीडियो जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.