Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएनयू परिसर में अब नहीं सैर कर पाएंगे वरिष्ठ नागरिक, प्रवेश बंद

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2016 07:39 AM (IST)

    देशद्रोह प्रकरण के बाद से जेएनयू परिसर में सुबह की सैर के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने देशद्रोह प्रकरण के बाद से परिसर में सुबह की सैर के लिए आने वाले वरिष्ठ नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। जेएनयू प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेएनयू के कुलपति को वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर विचार करने का निर्देश दिया है। अदालत ने कुलपति को निर्देश दिया है कि वह मुद्दे पर विचार कर चार हफ्ते के भीतर इसका निपटारा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिनिधिमंडल का निवेदन है कि उन्हें दोबारा से परिसर में सैर करने की अनुमति प्रदान की जाए। अदालत ने याची युधिष्ठिर शर्मा की परिसर में सैर जारी रखने के अंतरिम आदेश दिए जाने की मांग को अस्वीकार कर दिया। अदालत ने कहा, हमें आपकी सुरक्षा के मुद्दे को भी देखना है। हम यह नहीं चाहते की आपके साथ कोई मारपीट करे। इस समय परिसर में हिसक माहौल है। अदालत ने कहा कि वह जेएनयू प्रकरण के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेगी। इस मुद्दे पर सभी पक्षों के अधिकार स्वतंत्र हैं।

    पढ़ेंः अनुभवों पर किताब लिखेगा कन्हैया, मां-बाप को उम्मीद - सच का करेगा खुलासा