Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी को भेज देना चाहिए पाकिस्तान: लालू

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 May 2014 12:00 AM (IST)

    पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। इससे पहले पाकिस्तान के एक मंत्री ने भी उनके खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि मोदी के पीएम बनने के बाद अस्थिरता बढ़ जाएगी। लालू ने मीडिया से बातचीत में मोदी पर

    पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। इससे पहले पाकिस्तान के एक मंत्री ने भी उनके खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि मोदी के पीएम बनने के बाद अस्थिरता बढ़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू ने मीडिया से बातचीत में मोदी पर बेहद तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए, यही उनके लिए सबसे बढि़या दवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी के लोग दूसरों को पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं लेकिन अब मोदी को वहां भेज देना चाहिए। लालू पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने मोदी के पीएम बनने की सूरत में क्षेत्र में अस्थिरता फैलने की बात कही थी।

    लालू के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी की जगह लालू जी को क्यों नहीं पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि वह वहां मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर भी भारत के संदर्भ में बात करते हुए सीमा में रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कोई हक नहीं है कि वह भारत के मामलों में कोई भी दखल दे। यह देश की जनता से जुड़ा हुआ मामला और वही इसका निर्णय भी करेगी।

    पढ़ें: सजा काट रहे लालू के राजद अध्यक्ष बने रहने पर सवाल

    आखिर कांग्रेस से क्यों घबराए हुए हैं लालू: राजनाथ सिंह