Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' उम्‍मीदवार बाल्‍यान ने ही रखवाई थी शराब: कमिश्‍नर

    By T empEdited By:
    Updated: Wed, 04 Feb 2015 11:14 AM (IST)

    चंदे के फंदे में फंसी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नरेश बाल्यान चुनाव में शराब बंटवाने के घेरे में आ गए हैं। पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने मंगलवार शाम को मीडिया को दिए बयान में कहा कि ओम विहार, उत्तम नगर स्थित जिस गोदाम में गत दिनों भारी मात्र

    नई दिल्ली। चंदे के फंदे में फंसी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नरेश बाल्यान चुनाव में शराब बंटवाने के घेरे में आ गए हैं। पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने मंगलवार शाम को मीडिया को दिए बयान में कहा कि ओम विहार, उत्तम नगर स्थित जिस गोदाम में गत दिनों भारी मात्र में अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी, वह आप के उत्तम नगर से प्रत्याशी नरेश बाल्यान ने चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए रखवाई थी। इससे बाल्यान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी संभावना है कि चुनाव आयोग बाल्यान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि गत 31 जनवरी को ओम विहार स्थित एक मकान के गोदाम से पुलिस टीम ने 497 काटरून (8352 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद की थी। बस्सी ने कहा कि यह मकान बाल्यान की सगी भाभी निर्मला देवी के नाम पर है।

    इस मकान का कुछ हिस्सा मनीष नाम के युवक के पास है और वह उसका इस्तेमाल कर रहा है। गोदाम वाला हिस्सा नरेश बाल्यान का है। ऐसे में यह साफ है कि उन्होंने चुनाव के दौरान वोटरों को बांटने के लिए शराब रखी थी।

    उन्होंने कहा कि अपराध शाखा को सूचना मिल रही थी कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के नेताओं ने हरियाणा से सस्ती शराब मंगवाकर उसे जमा करने का का काम शुरू कर दिया है।

    सूचना पर संयुक्त आयुक्त रवींद्र यादव व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक चांद, डीसीपी भीष्म सिंह व एसीपी केपीएस मल्होत्र के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पीसी यादव की टीम ने जांच शुरू कर दी थी।

    हरियाणा से लाई गई थी शराब

    बस्सी ने कहा कि गोदाम से मिली शराब हरियाणा से लाई गई थी। बता दें कि, बाल्यान दक्षिण दिल्ली के नवादा से निगम पार्षद हैं और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में स्वास्थ्य कमेटी के चेयरमैन भी हैं। उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की बात कहकर इससे इन्कार कर दिया था। अपराध शाखा का कहना है कि बाल्यान से बार-बार जांच में शामिल होने के लिए संपर्क किया गया लेकिन वह पुलिस को सहायता नहीं कर रहे हैं। बस्सी ने कहा कि बाल्यान को दोबारा नोटिस भेजा गया है। इसके तहत उन्हें बुधवार को जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।

    बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तम नगर से प्रत्याशी नरेश बाल्यान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार देर शाम दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) चंद्रभूषण कुमार ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। चंद्रभूषण कुमार ने दैनिक जागरण को बताया कि रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बुधवार सुबह तक रिपोर्ट मिलने की संभावना है और इसके कुछ देर बाद इसे चुनाव आयोग को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, यदि बाल्यान दोषी साबित होते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।

    गौरतलब है कि गत 31 जनवरी को उत्तम नगर से आप प्रत्याशी नरेश बाल्यान के कार्यालय के पास एक गोदाम से शराब की बड़ी खेप मिली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मंगलवार शाम को पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने मीडिया को बताया कि शराब बाल्यान की ही थी।

    बता दें कि नरेश बाल्यान आप के धनी प्रत्याशियों में दूसरे नंबर पर हैं। इस सीट पर पहले आप देशराज राघव को टिकट दे रही थी, लेकिन बाल्यान अपनी पहुंच के चलते टिकट पाने में कामयाब रहे। बाल्यान भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर कुछ दिन पहले ही आप में शामिल हो गए थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि आप के संस्थापक सदस्य शांति भूषण के पास जिन 12 बाहरी लोगों को खास व्यवस्था के तहत टिकट देने की शिकायत की गई है, उनमें नरेश बाल्यान भी शामिल हैं।

    इसे भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव : आप और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

    इसे भी पढ़ें:कुमार विश्वास ने किया सवाल, मोदी जी पीएम हैं कि प्रचारक