Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास ने किया सवाल, मोदी जी पीएम हैं कि प्रचारक

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 09:19 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए जद्दोजहद जारी है। मुख्य लड़ाई में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के होने से दोनों ही पार्टियों के नेता कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर आप की पोल खोलने में लगी है कि

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए जद्दोजहद जारी है। मुख्य लड़ाई में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के होने से दोनों ही पार्टियों के नेता कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर आप की पोल खोलने में लगी है कि आप के नेता कितने सच्चे और दूध के धुलें हैं। वहीं, आप की तरफ से बराबर जवाब भी मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप नेता कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री के नारे सबका साथ, सबका विकास पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी प्रचारक हैं या प्रधानमंत्री? उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास, तो उनके इस नारे में केजरीवाल नहीं आते हैं क्या?

    भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आप पर मनी लांड्रिंग करने का आरोप लगाने पर आप नेता कुमार विश्वास ने जवाब देते हुए कहा कि अरुण जेटली जी कैसे वित्त मंत्री हैं कि उनकी नाक के नीचे इतना हवाला के जरिए इतना भारी घोटाला किया जा रहा है और उन्हें पता नहीं चल रहा है। उन्हें तो इस्तीफा दे देना चाहिए।

    कुमार विश्वास ने कहा कि किरण बेदी जी बहस में हिस्सा नहीं लेना चाहती हैं। वे कहती हैं कि यह बहस का वक्त नहीं, बल्कि यह काम करने का वक्त है, तो किरण बेदी जी समाचार चैनल्स पर इंटरव्यू देने क्यों जाती हैं?

    उधर, चंदे के नाम पर काला धन लेने का आरोप लगने से तिलमिलाई आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मंगलवार को भी मुखर रहे। पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी नेता फंडिग पर सफाई देने के साथ ही भाजपा को इस मामले में घेरने की कोशिश करते दिखे। गौरतलब है कि गत सोमवार को आवाम (आप वालंटियर्स एक्शन मंच) ने आप पर फर्जी कंपनियों से चंदा लेने का आरोप लगाया था।आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यदि उन्होंने हवाला से पैसा लिया है, तो उन्हें जेल भेज दिया जाना चाहिए।

    पढ़ेंः फर्जी फंडिंग मामले में रंगे हाथों पकड़ी गई 'आप': जेटली

    पढ़ेंः 'दिल्ली में 16 वर्षों में हुई गलतियों को सुधार कर विकास करना है'