Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी फंडिंग मामले में रंगे हाथों पकड़ी गई 'आप': जेटली

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 04:22 PM (IST)

    केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उनका कहना है कि आप फर्जी कंपनियों से पैसा लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ी गई है। उनका कहना है कि उन्‍होंने ऐसा सिर्फ काले धन को सफेद करने के लिए ऐसा किया है। अाप

    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उनका कहना है कि आप फर्जी कंपनियों से पैसा लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ी गई है। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा सिर्फ काले धन को सफेद करने के लिए ऐसा किया है। अाप को मिले चंदे पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस काले धन का खुलासा करने वाली आवाम का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री ने कहा कि अब दिल्ली के लोगों का आप से मोह भंग हो चुका है। उनका कहना था कि इस पूरे मामले में जांच एजेंसियां जरूरी कार्रवाई करेंगी। जेटली ने आप पर वार करते हुए कहा कि आप ने हमेशा ईमानदारी का डंका बजाया कि लेकिन उनकी असलियत अब लोगों के सामने आ रही है।

    वहीं जेटली ने बयान पर आप नेता कुमार विश्वास ने पलटवार किया है। कुमार ने कहा है कि अरुण जेटली जी को ये बयान देने से पहले अपने पुराने साथियों से सलाह लेनी चाहिए थी कि जिस कंपनी के पास अपना पैन वोटर आईडी है उसका पैसा हवाला होता है। वो कंपनी रैजिस्टर्ड कंपनी है, क्या कंपनीय गलत पते पर रजिस्टर्ड होती है? होती है तो वाणिज्य मंत्री को इस्तीफा देनी चाहिए। कुमार ने कहा कि पहले बाप लाए थे अब आवाम लाए हैं आगे कोई और स्टिंग लाएंगे।

    पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    आप के काले चंदे पर आवाम ने पेश किए सबूत

    विजन डॉक्यूमेंट: हर महीने होगी दिल की बात