Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद दिल्‍ली में सुरक्षा कड़ी

    पठानकोट एयरफोर्स स्‍टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए पहले की दिल्‍ली की सड़कों पर अतिरिक्‍त सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था। इसके अलावा दिल्‍ली में जारी ऑड इवेन फामूले को लागू करवाने के लिए भी अतिरिक्‍त

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Sat, 02 Jan 2016 12:25 PM (IST)

    नई दिल्ली। पंजाब में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। इस हमलें में सभी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है वहीं चार जवान भी हताहत हुए हैं। इस हमले के मद्देनजर पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। सड़कों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही सड़कों पर बेरिकेट लगाकर वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर स्वात टीम और क्वीक रिएक्शन टीम को भी कई जगहों पर तैनात किया गया है। बस स्टेंड, आईजीआई एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब-जब भारत ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, पाक से मिला धोखा

    दिल्ली में जारी ऑड इवेन फार्मूले के बाद भी दिल्ली की सड़कों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह को देखते हुए पहले से ही दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद शामिल हो रहे हैं। पठानकोर्ट हमले के बाद वायुसेना मुख्यालय में आपात बैठक भी बुलाई गई है जिसमें सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी।

    पढ़ें: पाक ने फिर दिया धोखा, पाक के बहावलपुर से आए थे आतंकी

    पठानकोट एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमला, चार आतंकी ढ़ेर