Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JNU विवाद : कन्हैया कुमार ने HC में जमानत के लिए याचिका दायर की

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2016 06:01 PM (IST)

    जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी है। इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

    दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई से इनकार के बाद उसके वकीलों ने हाई कोर्ट का रूख किया है। कन्हैया कुमार के वकीलों ने हाईकोर्ट में उसकी जमानत याचिका दायर कर दी है।मामले की गंभीरतो और पटियाला हाऊस कोर्ट की घटना से सबक लेते हुए हाई कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि कन्हैया की याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने कन्हैया की जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील करने को कहा । सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट से कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर तेजी से सुनवाई करने को भी कहा है।

    सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से कन्हैया कुमार और उनके वकीलों को हाईकोर्ट में पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। अदालत ने ये भी माना कि इस हालात में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई उचित नहीं है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी आज सुप्रीम कोर्ट में कन्हैया कुमार की जमानत याचिका का विरोध किया।

    दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेएनयू मामले में पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है और वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगें। बस्सी ने ये भी कहा कि अगर कन्हैया को जमानत मिलती है तो उसे अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

    हालांकि पुलिस ने आज अदालत में कन्हैया को जमानत दिए जाने का विरोध किया।वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर आरोपी और उसके वकील को पूरी सुरक्षा दी जाती तो पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले की सुनवाई करने में कोई परेशानी नहीं थी।

    जेएनयू कैंपस में भारत विरोधी नारेबाजी के दस दिन बीत चुके हैं लेकिन मास्टरमाइंड उमर खालिद अपने कुछ सहयोगियों के साथ पुलिस से आंख मिचौली कर रहा है। वो अभी भी फरार है। बताया जा रहा है कि खालिद देश छोड़कर कहीं बाहर भी जा सकता है।आपको बता दें कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारेबाजी पर अब जमकर सियासत हो रही है। विपक्ष सरकार पर देशभर में आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहा है। वहीं सरकार ने साफ कर दिया है कि भारत की जमीन से भारत के खिलाफ किसी भी देशद्रोही हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    पटियाला हाउस कोर्ट हंगामा

    इसके मामले के अलावा सुप्रीम कोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट में हुई मारपीट के मामले में वकीलों की टीम, दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली पुलिस की तरफ से दायर की गई रिपोर्टों पर भी सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि वकीलों के एक धड़े पर कन्हैया कुमार के साथ मारपीट का आरोप है। वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल के साथ वकीलों द्वारा बदसलूकी का आरोप है। जानकारी के मुताबिक पुलिस भी पटियाला हाउस में हुई घटना पर रिपोर्ट सौंपेगी।

    गिलानी की जमानत याचिका पर सुनवाई


    प्रेस क्लब में देश विरोध नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार किये गये डीयू के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी की जमानत याचिका पर आज पटियाला हाउस अदालत मे सुनवाई होगी। इससे पहले गुरुवार को अदालत ने गिलानी को 14 दिनों की न्यायिका हिरासत में भेज दिया था। गिलानी को कोर्ट ने तीन मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    जेएनयू मामले में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन की तारीख तय करने के लिए लेफ्ट फ्रंट की आज सुबह 11.30 बजे सीपीएम मुख्यालय में होगी। इस बैठक में सीपीएम, सीपीआई, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, सीपीआईएमएल और एसयूसीआई के नेता शामिल होंगे।

    भाकपा ने की कन्हैया के रिहाई की मांग

    कन्हैया की मां ने क्या कहा ?

    कन्हैया की मां ने कहा कि उन्हें पुलिस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उलटे पुलिस की नाकामी पर कहा कि जब उनके बेटे पर पटियाला हाउस कोर्ट में हमला किया गया तो पुलिस तमाशा देखती रही । उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिन्होंने उसके बेटे पर हमला किया। उनका बेटा राजनीतिक षड़यंत्र का शिकार हो गया है।

    JNU विवाद : बिहार में कन्हैया के परिजनों की बढ़ाई सुरक्षा, पुलिस अलर्ट