भाकपा ने की कन्हैया के रिहाई की मांग
कुशीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार के रिहाई की मां
कुशीनगर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार के रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्र नेता के विरुद्ध फर्जी मुकदमा कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मंत्री कामरेड श्रीराम कुशवाहा ने किया। कहा कि देश हित में छात्र नेता की अविलंब रिहाई जरूरी है। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस अवसर पर ग्यासुद्दीन, नासिर हुसैन, रामचंद्र यादव, बीके मंसूरी, मुर्तजा हुसैन, आस मुहम्मद, मोलबी कुशवाहा, आशुतोष, विजय बहादुर, मुर्तजा, खलील, इसा, सगीर आलम, शमसुद्दीन अंसारी, मोहन प्रसाद गोंड़, सलीम, शरीफ, अंगूर, राजन उपाध्याय, रवींद्र ¨सह, सुरेश ¨सह पटेल, सुदामा यादव, रामाश्रय निषाद आदि उपस्थित रहे।
---
इनसेट
राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध हो कार्रवाई
पडरौना: दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने गुरुवार बैठक कर जेएनयू प्रकरण की ¨नदा की। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण दीक्षित ने किया। दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि उपद्रव करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई आवश्यक है। इस अवसर पर रमेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बुद्धेश मणि पांडेय, ऋषिकेश द्विवेदी, प्रमोद ¨सह, अनिल पांडेय, घनश्याम पांडेय, वीरेंद्र श्रीवास्तव, अर¨वद राव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।