Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल ताज मानसिंह की होगी नीलामी

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 01:06 AM (IST)

    सुप्रीमकोर्ट ने गत जनवरी में एनडीएमसी को होटल की लीज के नवीनीकरण पर फिर विचार करने को कहा था।

    होटल ताज मानसिंह की होगी नीलामी

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के बीचोबीच बने ताज ग्रुप के पांच सितारा होटल ताज मानसिंह की नीलामी होगी। सुप्रीमकोर्ट ने एनडीएमसी को होटल की नीलामी की इजाजत दे दी है। अभी ताज मानसिंह होटल का संचालन टाटा समूह की इंडिया होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष व न्यायमूर्ति आरएफ नारिमन की पीठ ने यह आदेश सुनाया है। होटल की नीलामी में टाटा समूह को रिफ्यूजल का अधिकार नहीं होगा। हालांकि कोर्ट ने एनडीएमसी से कहा है कि अगर टाटा ग्रुप की कंपनी होटल की ई नीलामी में असफल रहती है तो उसे होटल खाली करने के लिए छह महीने का समय दिया जाए। इसके साथ एनडीएमसी को होटल प्रबंधन के क्षेत्र में आईएचसीएल के बेदाग रिकार्ड को भी ध्यान में रखना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: MCD चुनाव: शुक्रवार को शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर

    उधर दूसरी और होटल कंपनी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने होटल की ई नीलामी का विरोध करते हुए कहा कि ये प्रस्ताव सही नहीं है। उनके पास होटल चलाने के पट्टे के नवीनीकरण करार की शर्तो के मुताबिक निश्चित अधिकार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के पास ई नीलामी में न करने का पहला अधिकार है। साल्वे ने कहा कि उन्हें लीज नवीनीकरण का अवसर दिया जाना चाहिए। उनका बेदाग रिकार्ड रहा है।

    यह भी पढ़ें: बैन हटने के बाद रविंद्र गायकवाड़ ने किया एयर इंडिया के विमान से सफर

    सुप्रीमकोर्ट ने गत जनवरी में एनडीएमसी को होटल की लीज के नवीनीकरण पर फिर विचार करने को कहा था। एनडीएमसी की दलील थी कि होटल उसकी संपत्ति है और आइएचसीएल को 33 साल के लिए होटल लीज पर दिया गया था ये अवधि वर्ष 2011 में समाप्त हो चुकी है। एनडीएमसी होटल की ई नीलामी करना चाहती है।