Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI ने विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग की, कहा संपत्ति का हो खुलासा

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 03:17 PM (IST)

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग की है। एसबीआई ने ये भी कहा है कि माल्या की संपत्ति का खुलासा होना चाहिए और उनका पासपोर्ट भी जब्त किया जाना चाहिए।

    Hero Image

    नई दिल्ली। किंग ऑफ गुड्स कहे जाने वाले कारोबारी विजय माल्या के लिए आज एक के बाद एक दो झटके देने वाली खबरें आईँ। एक ओर दिल्ली हाई कोर्ट ने विलफुल डिफॉल्टर मामले में माल्या और यूबी होल्डिंग की अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। वहीं एसबीआई ने कोर्ट से विजय माल्या की गिरफ्तारी की मांग की है। एसबीआई ने विजय माल्या की सभी संपत्तियों के भी खुलासे की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई ने बंगलुरु डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल में अर्जी देते हुए कोर्ट से विजय माल्या का पासपोर्ट जब्त करने की भी मांग की है।विजय माल्या पर किंगफिशर का 7800 करोड़ रुपए का कर्ज है और एसबीआई का माल्या पर 1600 करोड़ रुपए का कर्ज है।

    इससे पहले सीबीआई निदेशक अनिल कुमार सिन्हा ने एनपीए के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मुंबई में एक इवेंट के दौरान अनिल कुमार ने बैंकों और आरबीआई पर निशाना साधते हुए कहा था कि लोगों के मन में ये धारणा बन गई है कि अमीर लोग बड़े लोन लेकर उसे चुकाए बिना, आजादी से घूमते हैं।

    पढ़ें-SBI ने माल्या के देश छोड़ने पर कसा शिकंजा, सात हजार करोड़ की देनदारी