Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलवम पर जमकर बरसीं शशिकला, कहा-उनके गलत कामों को है सुधारना

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 03:05 PM (IST)

    समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पन्नीरसेलवम और शशिकला के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

    सेलवम पर जमकर बरसीं शशिकला, कहा-उनके गलत कामों को है सुधारना

    तमिलनाडु (एएनआई)। तमिलनाडु में एआइएडीएमके में सियासी संकट गहरा गया है। पार्टी की महासचिव शशिकला नटराजन ने कार्यवाहक सीएम ओ पन्नीरसेलवम पर जमकर निशाना साधा। शशिकला ने कहा कि सीएम रहते हुए उन्होंने जो गलत काम किए थे, उन्हें सुधारना है। पन्नीरसेलवम पर बरसते हुए कहा कि पार्टी को कोई शख्स तोड़ नहीं सकता है। पार्टी से दगाबाजी करने वाले कभी भी विजयी नहीं हो सकते हैं।शशिकला नटराजन ने कहा कि पन्नीरसेलवम उस पार्टी(डीएमके) से जा मिले हैं, जिसने अम्मा का जिंदगी भर विरोध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अम्मा (जयललिता) के निधन के तुरंत बाद पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता चाहते थे कि मैं सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल लूं लेकिन उस वक्त मैं दुखी थी। एआइएडीएमके के विरोधी हम लोगों पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। लेकिन पार्टी अम्मा के बताए हुए रास्ते पर चलती रहेगी।

    यह भी पढ़ें: शशिकला के खिलाफ सेलवम, द्रमुक की साजिश या BJP का प्रयास, जानें- मुख्य बातें

    विधायकों से मुलाकात के लिए शशिकला एआइडीएमके मुख्यालय पहुंची थीं। इस बीच कार्यवाहक सीएम ओ पन्नीरसेलवम ने कहा कि उन्हें विधायकों का समर्थन हासिल है, वो तमिलनाडु विधानसभा में बहुमत हासिल करेंगे।

    पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि उनके साथ जबरदस्ती की गई। शशिकला और पन्नीरसेल्वम के समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए दोनों लोगों के आवास के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

    गौरतलब है कि देर रात पन्नीरसेलवम दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की समाधि पर 40 मिनट तक बैठे रहे। इसके बाद उन्होंने कहा अम्मा ने उन्हें सच बोलने के लिए प्रेरित किया है। पन्नीरसेलवम ने आरोप लगाया कि रविवार को उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि पार्टी कैडर और राज्य के लोगों की मांग पर वह इस्तीफा वापस भी ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: पन्नीरसेलवम का झलका दर्द, कहा-करीबियों ने किया अपमानित

    उधर, शशिकला गुट पर पन्नीरसेल्वम द्वारा लगाए आरोपों के बाद शशिकला के आवास पोस गार्डेन पर आपातकालीन बैठक बुलाई गई जहां शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया। सूत्रों की माने तो बुधवार को शशिकला विधायक दल की बैठक बुला सकती हैं।

    अब सबसे बड़ा सवाल है कि मुख्यमंत्री के पद पर कौन विराजमान होगा। फिलहाल राज्यपाल केंद्र सरकार के संपर्क में हैं। राज्यपाल के सामने अब चार विकल्प माने जा रहे हैं। इसमें से पहला यह है कि वह फिलहाल पन्नीरसेल्वम को ही सीएम बने रहने के लिए कह सकते हैं। दूसरा वह शशिकला को न्योता देकर बहुमत साबित करने को कह सकते हैं। तीसरा विकल्प विधानसभा को भंग करने का माना जा रहा है, जिसकी उम्मीद कम है। राज्यपाल चौथे विकल्प के रूप में राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के बिगड़े सियासी माहौल में गवर्नर पर टिकी सभी की निगाहें