शशिकला आज औपचारिक तौर पर पार्टी की कमान संभालेंगी
शशिकला के सामने पदभार संभालने के बाद सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट कर आगे बढ़ने की होगी।
चेन्नई, जेएनएन। एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला नटराजन शनिवार को औपचारिक तौर पर पार्टी की कमान संभालेंगी। वह 11.30 से दोपहर 12 बजे के करीब पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगी। इस दौरान सीएम पन्नीरसेल्वम समेत तमाम वरिष्ठ मंत्री, पार्टी विधायक मौजूद रहेंगे।
अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला नटराजन के स्वागत के लिए जयललिता के साथ उनके चेन्नई भर में पोस्टर लगाए गए हैं।
शशिकला नटराजन जैसे ही कार्यालय पहुंची, तो उन्होंने सबसे पहले तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि 29 दिसंबर को पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर शशिकला को पार्टी की कमान सौंपने का निर्णय किया गया था। हालांकि शशिकला के सामने पदभार संभालने के बाद सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट कर आगे बढ़ने की होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।