राव का दावा, मैं अब भी तमिलनाडु का मुख्य सचिव
राव ने अपने घर पर आयकर विभाग के छापे को तमिलनाडु के मुख्य सचिव के कार्यालय पर असंवैधानिक हमला करार दिया।
चेन्नई, आइएएनएस/प्रेट्र। गत 21 दिसंबर को अपने आवास पर आयकर विभाग के छापे के बाद तमिलनाडु के मुख्य सचिव के पद से हटाए गए पी रामा मोहन राव ने मंगलवार को पहली बार मुंह खोला। उन्होंने दावा किया कि वह अब भी सूबे के मुख्य सचिव हैं। सरकार ने उन्हें अभी तक कोई ट्रांसफर (स्थानांतरण) आदेश नहीं दिया है। राव ने अपने घर पर आयकर विभाग के छापे को तमिलनाडु के मुख्य सचिव के कार्यालय पर असंवैधानिक हमला करार दिया। बता दें कि छापे के अगले दिन ही राव ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
राव ने कहा, सर्च वारंट मेरे बेटे विवेक पेपीशेट्टी के नाम था। छापे के दौरान बेटे ने स्वीकार किया था कि उसके पास पांच करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति है। मुख्य सचिव के कार्यालय में छापे के लिए क्या आयकर अधिकारियों के पास राज्य के मुख्यमंत्री या गृह सचिव की मंजूरी थी?
सीआरपीएफ पर बंदूक की नोक पर घर में घुसने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे घर में बंद कर दिया गया। अगर वे मेरे घर की तलाशी लेना चाहते थे, तो मेरा ट्रांसफर कर सकते थे।' एक मुख्य सचिव का स्थानांतरण करने में मुख्यमंत्री को कितना वक्त लगता? आज अगर मैडम (जयललिता) जिंदा होतीं तो ऐसा नहीं होता।
राव ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा, 'मुझे टारगेट किया जा रहा है। मेरे जीवन को खतरा है। मैं बहुत लोगों के लिए राह में रोड़ा हो सकता हूं।'
ममता व राहुल को दिया धन्यवाद
राव ने समर्थन के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद किया। ममता बनर्जी ने आयकर विभाग के छापे को अनैतिक बताते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की थी।
द्रमुक ने मांगी मुख्यमंत्री से सफाई
इस बीच, तमिलनाडु के विपक्षी दल द्रमुक ने इस मामले में मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम से सफाई मांगी है। द्रमुक कोषाध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता एमके स्टालिन ने कहा, यदि पूर्व मुख्य सचिव खुद के पद पर बने रहने का दावा कर रहे हैं तो सिर्फ मुख्यमंत्री ही इसका जवाब दे सकते हैं।
जयललिता को बदनाम कर रहे हैं राव : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता पी राधाकृष्णन ने पी रामा मोहन राव पर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, राव अन्नाद्रमुक और सरकारी अफसरों में भ्रम फैलाना चाहते हैं। आयकर अधिकारी छापा मारने में समर्थ हैं। जयललिता के होने पर ऐसा नहीं होता, यह कहकर राव उन्हें बदनाम कर रहे हैं।
राज्यपाल से मिलीं तमिलनाडु की नई मुख्य सचिव
तमिलनाडु की नवनियुक्त मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन ने मंगलवार को राज्यपाल सी विद्यासागर राव से राजभवन में मुलाकात की। राजभवन के बयान में कहा गया है, 'यह एक शिष्टाचार बैठक थी।' राव को हटाने के बाद पिछले सप्ताह वैद्यनाथन को मुख्य सचिव बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।