Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस सत्ता में होती तो पटेल, मौलाना आजाद को नहीं मिलता भारत रत्न'

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 08:03 AM (IST)

    रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान यह कटाक्ष किया।

    Hero Image
    'कांग्रेस सत्ता में होती तो पटेल, मौलाना आजाद को नहीं मिलता भारत रत्न'

    नई दिल्ली, आइएएनएस। भाजपा ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने के मसले पर कांग्रेस पर हमला बोला है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की ओर संकेत करते हुए गुरुवार को कहा कि यदि 'परिवार' सत्ता में होता तो सरदार वल्लभ भाई पटेल और मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसी विभूतियों को भारत रत्न नहीं मिलता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान यह कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'मैं अपने कांग्रेसी मित्रों से कहना चाहता हूं कि यदि परिवार सत्ता में रहता तो सरदार पटेल और मौलाना आजाद जैसे नेताओं को वह सम्मान नहीं मिलता जिसके वे हकदार थे। भारत के निर्माण में कई लोगों ने योगदान किया। उनकी विचारधारा अलग होने के बावजूद राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और बलिदान को मान्यता दी जानी चाहिए।'

    नए सीजेआइ के साथ न्यायिक मुद्दे सुलझने की उम्मीद: प्रसाद

    भीमराव अंबेडकर, पटेल और मौलाना आजाद को क्रमश: 1990, 1991 और 1992 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं थी। केंद्रीय मंत्री ने पद्म सम्मान से जुड़े नियमों में बदलाव कर इस वर्ष आम नागरिकों को ये सम्मान देने का भी उल्लेख किया।

    नकद रहित लेन-देन के लिए आधार भुगतान सेवा शुरू करेगी सरकार