Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनोवाल का केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2016 06:19 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोनोवाल का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। असम भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए सर्बानंद सोनोवाल ने खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोनोवाल का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने असम में सोनोवाल को ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषिषत करके चुनाव ल़़डा था और उसे वहां जबर्दस्त कामयाबी मिली है। सोनोवाल अब असम के मुख्यमंत्री होंगे। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह को खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। सिंह फिलहाल पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय, पीएमओ, कार्मिक एवं जनशिकायत तथा पेंशन और परमाणु ऊर्जा व अंतरिक्ष मंत्रालयों में राज्यमंत्री हैं।

    पढ़ेंः सर्वसम्मति से सर्बानंद सोनोवाल चुने गए विधायक दल के नेता