Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारधा घोटाले में 56 ठिकानों पर सीबीआइ छापे

    By Edited By:
    Updated: Sun, 17 Aug 2014 07:40 AM (IST)

    करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने शनिवार को ओडिशा व मुंबई में 56 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें बीजू जनता दल के विधायक प्रवत त्रिपाठी व ओडिशा के स्थानीय समाचार पत्र के मालिक की संपत्तियां भी शामिल हैं। सीबीआइ ने ओडिशा में 54 व मुंबई में दो ठिकानों पर छापेमारी

    Hero Image

    नई दिल्ली। करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने शनिवार को ओडिशा व मुंबई में 56 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें बीजू जनता दल के विधायक प्रवत त्रिपाठी व ओडिशा के स्थानीय समाचार पत्र के मालिक की संपत्तियां भी शामिल हैं। सीबीआइ ने ओडिशा में 54 व मुंबई में दो ठिकानों पर छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने अलसुबह ओडिशा के भुवनेश्वर, बालेश्वर और बरहामपुर में विभिन्न ठिकानों पर तलाशी शुरू की। पिछली विधानसभा में बीजद के मुख्य सचेतक रहे प्रवत त्रिपाठी के आवास व कार्यालय के अलावा अर्थ तत्व ग्रुप के अध्यक्ष-निदेशक व उनके रिश्तेदारों के यहां सीबीआइ ने तलाशी ली। इसके अलावा ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आशीर्वाद बेहरा, स्थानीय अखबार के मालिक विकास स्वेन व पूर्व युवा कांग्रेस नेता समदित कुंतिया की संपत्तियां भी खंगाली। बीजद विधायक त्रिपाठी ने अपने आवास व कार्यालय पर सीबीआइ छापे की पुष्टि की, लेकिन घोटाले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इन्कार किया। हालांकि सीबीआइ का आरोप है कि त्रिपाठी ने कुछ आरोपियों को बचाने के एवज में रुपये लिए थे।

    पढ़ें: सारधा कांड की फांस

    पढ़ें: सारधा कांड में नए नामों का खुलासा