संदीप दीक्षित की तेदेपा सांसदों को धमकी, 'देखता हूं कैसे दिल्ली में रहते हो'
तेलंगाना के विरोध में सोमवार को लोकसभा और संसद परिसर में खूब हंगामा हुआ। सदन के बाहर तो कांग्रेस व तेदेपा सांसदों के बीच मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे सांसद संदीप दीक्षित ने सारी मर्यादा भूल तेदेपा सांसदों को धमकी दे डाली, 'देखता हूं कैसे दिल्ली में रहते हो।' दीक्षित की इस धमकी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से इसकी शिकायत भी की गई
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तेलंगाना के विरोध में सोमवार को लोकसभा और संसद परिसर में खूब हंगामा हुआ। सदन के बाहर तो कांग्रेस व तेदेपा सांसदों के बीच मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे सांसद संदीप दीक्षित ने सारी मर्यादा भूल तेदेपा सांसदों को धमकी दे डाली, 'देखता हूं कैसे दिल्ली में रहते हो।' दीक्षित की इस धमकी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से इसकी शिकायत भी की गई है।
पढ़ें: पीएम व विपक्ष में ठनी, भाजपा का लोकसभा से वॉकआउट
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने अलग तेलंगाना के विरोध में सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डाल रहे आंध्र प्रदेश के नौ सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्यवाही के नियम 374 के तहत तेदेपा के चार और कांग्रेस के पांच सांसदों का नाम लिया। इस नियम के तहत अध्यक्ष जिन सदस्यों का नाम लेता है वे स्वत: लोकसभा की लगातार पांच बैठकों या फिर पांच दिन से कम सदन की जितनी भी बैठकें बची हों, उसके लिए निलंबित हो जाते हैं।
पढ़ें: खाद्य सुरक्षा बिल राज्यसभा में पेश, तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा
सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित व मधु याक्षी गौड़ और निलंबित सांसदों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई। दीक्षित और याक्षी सबसे ज्यादा नाराज तेदेपा सांसद शिवप्रसाद से थे, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मुखौटा लगाया था। आरोप है कि दीक्षित और याक्षी ने तेदेपा सांसदों को भद्दी गालियां दीं। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संदीप दीक्षित और मधु याक्षी ने गाली-गलौज कर न केवल इन सांसदों का अपमान किया बल्कि संसद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई। शाहनवाज ने नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को इस मामले से अवगत कराया। सुषमा ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की है।
दीक्षित ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा, 'हमने तेदेपा सांसदों से इतना ही कहा था कि हंगामा क्यों करते हो, सदन से बाहर आकर बातचीत कर लो। इस पर उन लोगों ने हमें गालियां देनी शुरू कर दीं।' बहरहाल, संसद की कार्यवाही दो बजे जब फिर शुरू हुई तो विपक्ष ने दीक्षित और याक्षी के बर्ताव के खिलाफ हंगामा कर कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करा दी।
किसने, क्या कहा
-''वे तेलुगु में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।''
- संदीप दीक्षित (कांग्रेस सांसद)
-''कांग्रेसी सांसदों ने संसदीय शिष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं।''
- शाहनवाज हुसैन (भाजपा सांसद)
-''तेदेपा सदस्यों की निंदा करने के बजाय भाजपा राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।''
- मधु याक्षी गौड़ (कांग्रेस सांसद)
निलंबित सांसद
-निमाला क्रिस्टप्पा (तेदेपा)
-मोदुगुला वेणुगोपाल रेड्डी (तेदेपा)
-कोनाकाला नारायण राव (तेदेपा)
-निर्मलाली शिवप्रसाद (तेदेपा)
-सवरश्री ए साई प्रताप (कांग्रेस)
-अनंत वेंकटरामी रेड्डी (कांग्रेस)
-एल राजा गोपाल (कांग्रेस)
-मागुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी (कांग्रेस)
-बापी राजू कानुमुरु (कांग्रेस)
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।