Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेमिना मिस इंडिया रनर अप बन सना दुआ ने रचा इतिहास

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 10:10 PM (IST)

    सना का कहना है कि किसी भी प्रतियोगिता को जीतना आसान नहीं होता और मिस इंडिया की प्रतियोगिता के लिए मैंने खुद को कड़ी मेहनत से तैयार किया।

    फेमिना मिस इंडिया रनर अप बन सना दुआ ने रचा इतिहास

    जम्मू, जागरण संवाददाता। पेशे से वकील और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने वाली सना दुआ ने इतिहास रच दिया है। जम्मू के नानक नगर में रहने वाली सना दुआ मुंबई में आयोजित हुई मिस इंडिया की पहली रनर अप बनी हैं और इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर की पहली युवती बन गई हैं, जिसने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना का कहना है कि वह चाहती हैं कि जम्मू-कश्मीर की अन्य लड़कियां भी इस फील्ड में आगे आएं। सना इससे पहले स्टाइल दीवा-2016 भी बन चुकी हैं। सैन्य अधिकारी के घर में जन्मी सना का कहना है कि किसी भी प्रतियोगिता को जीतना आसान नहीं होता और मिस इंडिया की प्रतियोगिता के लिए मैंने खुद को कड़ी मेहनत से तैयार किया। सना ने कहा कि उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में उसके परिवार का पूरा सहयोग है। परिवार के सहयोग के बिना वह घर से निकल भी नहीं सकती थीं।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा की मनुषि चिल्‍लर बनीं मिस इंडिया वर्ल्ड