Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खुर्शीद ने नरेंद्र मोदी को कहा नर्सरी का बच्चा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Mar 2014 08:58 PM (IST)

    नई दिल्ली। विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। खुर्शीद ने इस बार मोदी की तुलना नर्सरी के बच्चे से की है। कुछ दिनों पहले ही खुर्शीद ने मोदी को नपुंसक कहा था। खुर्शीद के इस बयान पर काफी बवाल मचा था।

    Hero Image

    नई दिल्ली। विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। खुर्शीद ने इस बार मोदी की तुलना नर्सरी के बच्चे से की है। कुछ दिनों पहले ही खुर्शीद ने मोदी को नपुंसक कहा था। खुर्शीद के इस बयान पर काफी बवाल मचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: यहां न मोदी गंभीर और न राहुल को फिक्र!

    खुर्शीद ने कहा, मुझे नहीं पता है कि गुजरात दंगों में मोदी को कब क्लीन चिट मिल गई है। उनके मुताबिक, मोदी को एक सेशन कोर्ट ने समन भेजने से इंकार किया है और मोदी इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं जैसे कि हर जगह से उन्हें क्लीन चिट मिल गई हो। यह उसी तरह की बात है कि कोई बच्चा नर्सरी में अच्छे नंबर से पास हो जाए और माने ले कि उसने डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर ली है।

    भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने खुर्शीद के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि खुर्शीद अपनी हार को देखते हुए रोज अपना आपा खो बैठते हैं। मोदी का नाम लेकर अनाप-शनाप बात करे बिना वह चर्चा में नहीं रह सकते हैं। जब वह कोर्ट की क्लीन चिट पर भी घटिया कमेंट करते हैं, तब उनकी मानसिकता और सामने आ जाती है।

    गौरतलब है कि इससे पहले खुर्शीद ने मोदी को नपुंसक कहा था। तब खुर्शीद ने कहा था कि, हम नहीं कहते आपने मारा, लेकिन आप दंगे रोक भी नहीं पाए, क्योंकि आप राजनीतिक तौर पर नपुंसक हो गए थे।

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को यह बयान रास नहीं आया था और उन्होंने अपने नेताओं से भाषा पर संयम बरतने की सलाह दी थी।