हिरण शिकार मामले में जब्त हुई जिप्सी से ही सलमान ने किया था शिकार
चश्मदीद मुख्य गवाह हरीश के बयान के अनुसार, जब्त की गई जिप्सी से ही सलमान खान ने हिरण का शिकार किया।
जयपुर, जागरण संवाददाता। हिरण शिकार मामले में वन विभाग द्वारा जब्त जिप्सी ही जोधपुर स्थित घोड़ा फार्म के नजदीक हुए हिरण शिकार में इस्तेमाल की गई थी। एफएसएल रिपोर्ट में टायर मैच हुए हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय में अभियोजन पक्ष ने सलमान खान के खिलाफ अदालत में बुधवार को अपना तर्क रखा। इस मामले में बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई है और अब अभियोजन पक्ष की ओर से बहस चल रही है। सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी।
अभियोजन पक्ष से अतिरिक्त महाधिवक्ता के .एल ठाकुर ने अदालत से कहा कि चश्मदीद मुख्य गवाह हरीश के बयान के अनुसार, जब्त की गई जिप्सी से ही सलमान खान ने हिरण का शिकार किया। हरीश जिप्सी चालक था। अभियोजन पक्ष ने कहा कि मौके से मिले टायरों के निशान और वन विभाग की ओर से जब्त जिप्सी से लिए गए टायर के नमूने मैच कर गए हैं। दूसरे मौके से टायर के निशान धुंधले होने के कारण जांच नहीं हो सकी है। इस मामले में बहस जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।