Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौड़ा ने रेल के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत की

    By Edited By:
    Updated: Tue, 08 Jul 2014 11:27 AM (IST)

    रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को भारतीय रेल के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इसमें ट्वीटर, फेसबुक और वन शामिल है। इस अवसर पर सदानंद गौड़ा ने कहा कि रेल मंत्रालय आज सामाजिक मीडिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है और रेल बजट से जुड़ी घोषणाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक

    Hero Image

    नई दिल्ली। रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को भारतीय रेल के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इसमें ट्वीटर, फेसबुक और वन शामिल है। इस अवसर पर सदानंद गौड़ा ने कहा कि रेल मंत्रालय आज सामाजिक मीडिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है और रेल बजट से जुड़ी घोषणाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक प्रणाली उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक विशेष प्लेटफॉर्म है जिससे रेलवे को अपनी यात्रियों से महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदानंद गौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की विशेषता सोशल मीडिया का इस्तेमाल है जिससे पारदर्शिता एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी।

    वहीं, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि भारतीय रेल परिवर्तन की यात्रा पर है और वह अपनी उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर आशान्वित है तथा रेलयात्रियों से लगातार संपर्क में रहना चाहता है, उन्होंने कहा कि एक प्रगतिशील एवं पारदर्शी संस्थान होने के मद्देनजर हम सामाजिक मीडिया में अपनी उपस्थिति को बढ़ाकर काफी आनंदित हैं।

    इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के चैयरमेन अरूणेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी और सोशल मीडिया का यह प्रयास इसके तकनीकी विकास में मदद करेगा।

    पढ़ें : मोदी के सुरक्षित-सरपट रेल के सपने को साकार करेंगे सदानंद