Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PoK में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का रूस ने किया समर्थन, पाकिस्तान को घेरा

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 08:58 PM (IST)

    रूस ने भारतीय सेना की तरफ से गुलाम कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को बिल्कुल सही ठहराया है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। कुछ दिनों पहले ही इस्लामाबाद को अपने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की नसीहत देनेवाले रूस ने अब भारतीय सेना की तरफ से गुलाम कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है। रूस ने कहा कि सभी देशों की तरह भारत को भी अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।

    नई दिल्ली में तैनात रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम. कदाकिन ने आगे यह भी कहा कि उनका देश हमेशा से सीमापार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ रहा है। एक समाचार चैनल को कदाकिन ने कहा, “भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिकों पर जब आतंकी हमले होते हैं तो यह सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन है। हम सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करते हैं। सभी देशों को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ी सीमा पर जवानों की चौकसी, देखें तस्वीरें

    रूस के राजदूत ने भारत को यह सुनिश्चित करते हुए कहा कि उन्हें रूस-पाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह अभ्यास भारत के पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नहीं किया गया है।

    पिछले हफ्ते, रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, “आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के पक्ष में है।" बयान में आगे कहा गया, भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के पास जो ताजा स्थिति बनी है उसे लेकर चिंतित है। हम दोनों पक्षों से यह कहना चाहते हैं कि वह आपस में तनाव को और ना बढ़ने दें। साथ ही, समस्या का राजनीतिक और कूटनीतिक तरीके से आपसी बातचीत के जरिए समाधान करें।”

    पढ़ें- NGT की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने दी सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की धमकी