NGT की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने दी सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की धमकी
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की वेबसाइट को अज्ञात हैकर्स द्वारा हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की वेबसाइट को अज्ञात हैकर्स द्वारा हैक करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैकर्स ने एनजीटी की वेबसाइट पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए एक संदेश भी लिखा है। इस संबंध मे तिलक मार्ग थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
#FLASH: National Green Tribunal (NGT) website has been hacked.
— ANI (@ANI_news) October 3, 2016
साइट पर बच्चे की एक तस्वीर के साथ शीर्षक पोस्ट किया गया है, 'हम अपराजेय हैं।' एनजीटी की वेबसाइट पर कश्मीर को लेकर भी पोस्ट किया गया है। संघर्ष विराम का उल्लंघन, सीमा और सर्जिकल हमलों के बारे में लिखा है कि जल्द ही इसका बदला लिया जाएगा। मालूम हो कि 29 सितंबर को भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर गुलाम कश्मीर में स्थित आतंकियो के सात ठिकानों को तबाह कर दिया था।
केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी 'सलामी', बोले- पाक के गंदे खेल को करें बेनकाब
हैकर्स ने लिखा है, 'कश्मीर में मासूम लोगों को मारने के बाद इसे सेल्फ डिफेंस का नाम देते हो। सीज फायर को तोड़कर उसे सर्जिकल स्ट्राइक कहते हो। अब साइबर वॉर झेलो। अब आप अगर कीवर्ड D4RK 4NG31 को फेसबुक पर सर्च करते हैं तो इस नाम से एक पेज खुलता है। पेज के कवर फोटो पर किसी 'डार्क एंजल' का जिक्र है। हालांकि इस पेज पर मात्र 73 लाइक हैं। इस पेज पर 14 अगस्त को एक पोस्ट है जिसमें पाकिस्तान के आजादी दिवस पर सबको बधाई दी गई है।
यह पहला मौका नहीं है जब एनजीटी की वेबसाइट को हैक किया गया है। इससे पहले 2013 में भी एनजीटी की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था। वहीं, 2012 में पाकिस्तानी हैकर्स ने दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।