Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी को झूठा कहने पर दिग्गी की सभा में हंगामा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Apr 2014 01:19 AM (IST)

    सरधना के सलावा गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस महासचिव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झूठा बोला तो हंगामा खड़ा हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में हंगामा करते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा के झंडे और काली टीशर्ट निकालकर ह

    मेरठ [जासं]। सरधना के सलावा गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस महासचिव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झूठा बोला तो हंगामा खड़ा हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में हंगामा करते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा के झंडे और काली टीशर्ट निकालकर हवा में लहराई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभा में दिग्विजय सिंह ने मोबाइल क्रांति की बात करते हुए लोगों से पूछा कि जिनके पास मोबाइल हैं, वह हाथ उठाएं। इस दौरान पीछे खड़े लोगों ने हाथ नहीं उठाए तो उनसे पूछा कि आपके पास मोबाइल नहीं है। उन लोगों ने मना कर दिया। जिस पर दिग्विजय सिंह ने कहा 'ये झूठ बोल रहे हैं, ये मोदी के चेले हैं। इन लोगों ने मुजफ्फरनगर में दंगे कराए। नरेंद्र मोदी सबसे बड़े झूठ बोलने वाले हैं। ओलंपिक में झूठ बोलने का मेडल नरेंद्र मोदी जीत सकते हैं। इस पर कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।

    सीओ बले सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने हंगामा कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा। दिग्विजय सिंह ने मंच से ही हंगामा कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर डाली। विधायक संगीत सोम पर फर्जी वीडियो चलाकर मुजफ्फरनगर दंगे भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ऐसे लोगों को सम्मानित करती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी धोखा देने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने आडवाणी को धोखा दिया, जसवंत सिंह को धोखा दिया। एक दिन राजनाथ सिंह को भी भाजपा से किनारे कर देंगे।

    पढ़ें : दिग्गी राजा ने आरएसएस की तुलना रावण से की