Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकबरुद्दीन औवेसी ने आरएसएस को बताया 'कुवारों का क्‍लब'

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Mar 2015 11:33 AM (IST)

    एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 'कुंवारों का क्लब' करार देकर एक नए विवाद को जन्‍म दे दिया है। उनका कहना है कि दूसरों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहने वाले लोगों को ऐसा करने का कोई हक नहीं है, क्योंकि वे खुद शादीशुदा

    हैदराबाद। एमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को 'कुंवारों का क्लब' करार देकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनका कहना है कि दूसरों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहने वाले लोगों को ऐसा करने का कोई हक नहीं है, क्योंकि वे खुद शादीशुदा नहीं होते। तेलंगाना विधानसभा में एमआईएम के नेता ओवैसी ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बच्चों को शिक्षा और नौकरी देने के संबंध में क्या पर्याप्त संसाधन हैं। वह भाजपा नेताओं द्वारा प्रत्येक हिंदु महिला को धर्म की रक्षा के लिए चार बच्चे पैदा करने की सलाह संबधी बयान पर अपनी टिप्पणी कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारुलसलाम में अपनी पार्टी के मुख्यालय में उसके 57वें स्थापना दिवस पर आयोजित सभा में कहा, ‘संघ प्रचारक कभी शादी नहीं करेंगे। यह संघ नहीं, बल्कि कुवारों का क्लब है। वे कभी शादी नहीं करते और जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। वे कभी जिंदगी की समस्याओं का सामना नहीं करते, पत्नी और बच्चों की दिक्कतों को नहीं झेलते, लेकिन दूसरों को चार बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं।’

    मरते दम तक करते रहेंगे भाजपा-आरएसएस का विरोध: औवेसी

    औवेसी के विवादित बोल, इस्लाम को अपनाना ही सही घर वापसी

    एमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई ने कहा, 'सभी मुस्लिमों को अपने अधिकारों के लिए संगठित हो जाना चाहिए। अगर वे एक नहीं होते तो मुसलमानों की पहचान खतरे में पड़ने की आशंका पैदा हो जाएगी।' अकबरुद्दीन ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में भी पैर पसारने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दलितों के उत्थान के लिए तथा उनके अधिकारों के लिए काम करेगी।

    अकबरुद्दीन ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान उन्हें 'भगवद् गीता' की प्रति भेंट करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी धर्मनिरपेक्ष हैं तो उन्हें भारतीय संविधान की प्रति भेंट करनी चाहिए थी।

    पढ़ें: सरकारी नौकरियों में मिले पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण: आैवेसी