Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरते दम तक करेंगे भाजपा-आरएसएस का विरोध: ओवैसी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Dec 2014 12:00 AM (IST)

    आल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्‍लेमीन के अध्‍यक्ष असदुदीन ओवैसी और लोकसभा सदस्‍य ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया है। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश में अशांति फैलाने के लिए काफी हैं। उन्‍होंने यह बातें एक

    नई दिल्ली। आल इंडिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लेमीन के अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी और लोकसभा सदस्य ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया है। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो देश में अशांति फैलाने के लिए काफी हैं। उन्होंने यह बातें एक निजी चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने धारा 370 पर भी अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जम्मू कश्मीर में चुनाव को जीतने के लिए ऐसे बयान दे रही है। बातचीत के दौरान ओवैसी ने आरएसएस पर भी हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे के दौरान वहां गीता को भेंट करने पर भी सवालिया निशान लगाया। सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र की जेलों में करीब 30 फीसद मुस्लिम बंद हैं। इनमें से महज 16 फीसद का ही आज तक ट्रायल हुआ है। आरएसएस पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने साफतौर पर कहा कि वह जब तक जिंदा रहेंगे आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। ओवैसी ने कहा कि उन्हें अपने को देशभक्त साबित करने के लिए कांग्रेस या भाजपा का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए।

    असदुदीन ओवैसी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में वह पार्टी की जड़ों को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी मजबूत करने का काम करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख के जन्मदिन पर उनके द्वारा 75 फीट का केक काटने पर भी तंज कसा।

    ओवैसी ने कहा कि देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव समेत कई बड़े नेता हुए लेकिन मुसलमानों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि वह खुद मुस्लिम नेता नहीं बनना चाहते हैं लेकिन मुसलमानों की खिदमत करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने भारत-पाक के बीच दोबारा बातचीत शुरू होने की उम्मीद की है। उन्होंने इस बात पर भी खुशी का इजहार किया कि सार्क में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाक पीएम नवाज शरीफ से हाथ मिलाया।

    आईएस आतंकियों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही इसकी विरोध करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने इस्लाम के नाम पर लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले आईएस आतंकियों की घोर निंदा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के चार लड़कों के आईएस आतंकी बन जाने का अर्थ यह नहीं है कि भारत का मुस्लिम युवा इससे जुड़ रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि यदि उन्हें जिहाद ही करना है तो देश में फैली गरीबी, अशिक्षा से करें। उन्होंने कहा कि यदि जिहाद ही करना है तो देश में करोड़ो लोग आज भी अनपढ़ हैं, उन्हें पढ़ाए और देश और दुनिया को रोशन करें।

    पढ़ें: बड़े ओवैसी ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ उगला जहर

    अकबदरूद़दीन ओवैसी ने फिर किया बखेड़ा