Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रॉबर्ट वाड्रा: मिस्टर क्लीन चिट

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Mar 2013 05:39 PM (IST)

    चट आरोप, पट क्लीन चिट। यह सौभाग्य सबको नहीं मिलता, इसके लिए रॉबर्ट वाड्रा बनना पड़ता है। जिस तरह क्लीन शेव होने पर चेहरा दमकने लगता है, उसी तरह क्लीन च ...और पढ़ें

    Hero Image

    चट आरोप, पट क्लीन चिट। यह सौभाग्य सबको नहीं मिलता, इसके लिए रॉबर्ट वाड्रा बनना पड़ता है। जिस तरह क्लीन शेव होने पर चेहरा दमकने लगता है, उसी तरह क्लीन चिट से चरित्र चमकने लगता है।

    एक राजनीतिक बाबा बता रहे थे कि क्लीन चिट एक ऐसे अभिमंत्रित जल की तरह है, जिसे कितने भी काले चरित्र पर छिड़क दिया जाए, वह उजला होकर निकलता है। मुझे डर है कि बाबा की बात गोरेपन की क्रीम बनाने वालों के कान तक न पहुंच जाए, वरना क्लीन चिट नाम का प्रोडक्ट बाजार में उतरते देर नहीं लगेगी। हमारे हुरियार बताते हैं कि अभिमंत्रित जल किसी भी ऐसे गैरे नत्थू खैरे पर नहीं छिड़का जाता। उसके लिए पात्रता जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाड्रा साहब की पात्रता तो सारी पात्रताओं पर भारी पड़ती है। डीएलएफ का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उन्होंने राष्ट्रीय पशु और पक्षी की तरह हमारा परिचय राष्ट्रीय दामाद से करवाया। भंगेड़ी हुरियार बता रहे हैं कि सोनिया ने वाड्रा को एक टैंकर क्लीन चिट भिजवाई है, वे उसी से होली खेलेंगे अपने राष्ट्रीय परिवार के साथ..। [विवेक भटनागर]

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर