वाड्रा सत्ता के दुरुपयोग के दोषी
जेट एयरवेज के विमान में इकोनॉमी क्लास के टिकट को अपग्रेड कराकर बिजनेस क्लास में सफर करने के आरोपों से घिरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर आम आदमी पार्टी (आप) ने करारा हमला बोला है। आप नेता प्रशांत भूषण ने वाड्रा पर सत्ता का दुरुपयोग करने
बेंगलुरु। जेट एयरवेज के विमान में इकोनॉमी क्लास के टिकट को अपग्रेड कराकर बिजनेस क्लास में सफर करने के आरोपों से घिरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर आम आदमी पार्टी (आप) ने करारा हमला बोला है। आप नेता प्रशांत भूषण ने वाड्रा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भूषण ने कहा, 'देश के एक शक्तिशाली परिवार में रिश्तेदारी के चलते उन्होंने (वाड्रा) ने इकोनॉमी क्लास के टिकट को अपग्रेड कराकर बिजनेस क्लास में सफर करने का निम्नस्तरीय काम किया है। वह सत्ता के दुरुपयोग के सीधे-सीधे दोषी हैं।' खोजी पत्रिका 'तहलका' ने दावा किया है कि वाड्रा समेत कई वीआइपी और अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जेट एयरवेज से अपने टिकट खूब अपग्रेड कराए हैं।
सीबीआइ निदेशक पद के लिए चयनित नाम उजागर करे सरकार
इसी के साथ आप नेता प्रशांत भूषण ने सीबीआइ को सरकार के चंगुल से आजाद करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से नए सीबीआइ निदेशक पद के लिए चयनित अधिकारी के नाम सार्वजनिक करने के लिए कहा है। बकौल भूषण, 'मौजूदा निदेशक रंजीत सिन्हा 2 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं, लेकिन अभी तक हमें पता नहीं है कि किस अधिकारी का नाम इस पद के लिए चयनित किया गया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।