Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना विस में सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्‍पणी, हंगामा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Nov 2014 04:53 PM (IST)

    हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा में आज कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री टी रजैया द्वारा की गई अभद्र टिप्‍पणी पर बजट सत्र में जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही को दो बार दस-दस मिनट के लिए रोक देना पड़ा। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेसी नेता उप

    हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर राज्य के उप मुख्यमंत्री टी रजैया द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर बजट सत्र में जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते विधानसभा की कार्यवाही को दो बार दस-दस मिनट के लिए रोक देना पड़ा। कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेसी नेता उप मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीच में आ गए जिसके बाद सदन की कार्यवाही रोकते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सोनिया गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी को रिकार्ड से हटाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शून्यकाल के दौरान कांग्रेस की विधायक पद़मावती ने इस बारे में आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि सोनिया गांधी की ही बदौलत तेलंगाना का गठन हो सका है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी ने इस राजनीतिक जीवन में कितना बलिदान किया है। पद़मावती ने सोनिया गांधी को तेलंगाना राज्य के गठन के लिए धन्यवाद भी दिया।

    कांग्रेस विधायक ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति ने भी इस राज्य के गठन के लिए जो कुछ किया वह काबिले तारीफ है, लेकिन इसके गठन का श्रेय यदि किसी को दिया जा सकता है तो वह केवल सोनिया गांधी ही हो सकती हैं। इस दौरान मचे शोर शराबे के बीच सदन की की कार्यवाही को स्थागित करना पड़ा। कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक मल्लू भट़टी विक्रमारका ने भी उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर रोष्ा व्यक्त किया। उन्होंने मांग की कि रजैया अपने दिए बयानों को वापस लें और इसके लिए माफी मांगे। बावजूद इसके राज्य के उप मुख्यमंत्री भी इस दौरान अपनी सफाई देते हुए नजर आए।

    पढ़ें: पानी बिजली बंटवारे को लेकर आंध्र-तेलंगाना में शीतयुद्ध तेज

    मोदी से मिले तेलंगाना के सीएम, विवादित सर्वेक्षण पर हुई चर्चा

    comedy show banner
    comedy show banner