Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार के मामले बढ़े, सीवीसी को इस साल मिलीं 40,000 शिकायतें

    By anand rajEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 07:42 PM (IST)

    केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस साल जनवरी से जून के बीच सीवीसी को 40,517 शिकायतें मिलीं हैं। जबकि पिछले साल 32,149 शिकायतें मिली थीं।

    नई दिल्ली (प्रेट्र)। देश में इस साल भ्रष्टाचार के मामलों में वृद्धि हुई है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को इस संबंध में अब तक पिछले साल के मुकाबले करीब 8,300 अधिक शिकायतें मिली हैं। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से जून के बीच सीवीसी को 40,517 शिकायतें मिलीं हैं। जबकि पिछले साल 32,149 शिकायतें मिली थीं। उसे 2014 में 64,410 और 2013 में 35,332 शिकायतें मिली थीं।

    सीबीआइ में अधिकारियों की कमी

    जितेंद्र सिंह से लोकसभा में बताया कि देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआइ में अधिकारियों की भारी कमी है। विभाग के एक्जीक्यूटिव कैडर में करीब 20 फीसद पद रिक्त हैं। इसके चलते करीब 1300 मामले लंबित हैं। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2014 को लंबित 1004 मामले 30 जून 2016 तक बढ़कर 1286 हो गए। मंत्री द्वारा दिए गए विवरण के मुताबिक एक अप्रैल 2016 तक सीबीआइ में एक्जीक्यूटिव कैडर के स्वीकृत 5,000 पदों में 1,043 पद रिक्त हैं। जांच एजेंसी में स्वीकृत 7,274 पदों में कुल 1,531 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार रिक्तियों को जल्द भरने का प्रयास कर रही है।

    जम्मू-कश्मीर में पथराव में 5,859 घायल

    गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने राज्यसभा को बताया कि जम्मू-कश्मीर में इस साल 25 जुलाई तक उग्र प्रदर्शन और पथराव में 5,859 लोग घायल हुए। इनमें 3,550 सुरक्षाकर्मी और 2,309 नागरिक हैं। राज्य में उग्र प्रदर्शन और पथराव की 1,029 घटनाएं हुईं जिनमें 48 नागरिक और दो सुरक्षाकर्मी मारे गए। वर्ष 2015 में प्रदर्शन और पथराव की 730 घटनाएं हुई थीं जिनमें पांच नागरिक मारे गए थे और 240 घायल हुए थे। इस दौरान 886 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे।

    एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। जम्मू-कश्मीर में मारे गए 79 आतंकीगृह राज्य मंत्री अहीर ने राज्यसभा को बताया कि जम्मू-कश्मीर में 30 जून तक 79 आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ के प्रयास तेज हुए हैं। सुरक्षा बलों को घुसपैठ रोकने में सफलता मिली है।

    मंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले साल की 76 आतंकी घटनाओं की तुलना में 2016 के पहले छह महीनों में 125 आतंकी घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों ने राज्य के युवकों को कट्टरपंथी बनाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। उनके प्रभाव में आकर युवक सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें