सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे मोदी के खिलाफ जांच: तिवारी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने शुक्रवार को यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक महिला की जासूसी के प्रकरण में 47 महिला संगठनों ने राष्ट्रपति से मामले में न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग की थी।
लुधियाना [जासं]। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने शुक्रवार को यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक महिला की जासूसी के प्रकरण में 47 महिला संगठनों ने राष्ट्रपति से मामले में न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग की थी।
पत्र में मोदी पर एक महिला के फोन टैप करने के आदेश देने तथा व्यक्तिगत जासूसी करवाने के आरोप लगाए गए थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाएगी और उसकी रिपोर्ट संसद में रखी जाएगी। तिवारी ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी विपक्षी नेताओं तथा मीडिया तक के फोन टैप हो रहे हैं।
केंद्र द्वारा जाट आरक्षण में पंजाब के किसानों को बाहर रखने पर तिवारी ने कहा कि इस मामले को सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उठाया था। इस मामले में जब भी बैठक होगी पंजाब की मांग पर गंभीरता से गौर किया जाएगा।
ऐसा समय किसी की जिंदगी में न आए: मोदी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।