केजरी के पास 1.92 करोड़ की संपत्ित, 2.26 लाख कैश
नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और महंगाई से है। केजरीवाल ने कहा कि 49 दिनों में इस्तीफा देने के बाद लोगों में नाराजगी थी लेकिन
नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और महंगाई से है। केजरीवाल ने कहा कि 49 दिनों में इस्तीफा देने के बाद लोगों में नाराजगी थी लेकिन अब वह नाराजगी दूर हो गई है और जनता अब आप को पांच साल सरकार चलाने का समर्थन देंगे।
केजरीवाल ने नामांकन में संपत्ित का ब्यौरा दिया है जिसके अनुसार उनके पास 2.26 लाख रुपये नगद हैं। उनकी अचल संपत्ित 1.92 करोड़ रुपये की है जो पिछले वर्ष के मुकाबले दो लाख रुपये कम हैं। केजरीवाल के खिलाफ कुल 10 मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं।
इससे पहले केजरीवाल ने भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर स्वतंत्रता सेनानियों का भगवाकरण करने का आरोप लगाया। बेदी द्वारा लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर केसरिया कपड़ा चढ़ाने पर केजरीवाल ने कहा कि किरणजी स्वतंत्रता सेनानियों को तो बख्श दें।
उधर, कांग्रेस ने भी बेदी की स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर भगवा कपड़ा चढ़ाने पर आलोचना की है। गौरतलब है कि किरण बेदी आज कृष्णा नगर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। नामांकन से पहले किरण बेदी ने एक रोड शो किया। रोड शो के दौरान किरण बेदी ने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी प्रतिमा पर भगवा कपड़ा चढ़ाया।
लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर भगवा कपड़ा चढ़ाने पर केजरीवाल बोले, 'भाजपा स्वतंत्रता सेनानियों को तो बख्श दें, उनका भगवाकरण न करें।' बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है और केजरीवाल और बेदी समेत कई दिग्गज नेता आज पर्चा भरेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।