Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने रद्द किए दो टिकट, समर्थक केजरीवाल के घर पहुंचे

    By T empEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jan 2015 11:23 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) ने महरौली से गोवर्धन सिंह और मुंडका से अपने उम्‍मीदवार राजेन्‍द्र डबास का टिकट रद्द कर दिया है। इन दोनों उम्‍मीदवारों के खिलाफ आप के अंतरिम लोकपाल को शिकायत मिली थी। आप नेता आशुतोष गुप्‍ता ने इस बात की जानकारी दी है।

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने महरौली से गोवर्धन सिंह और मुंडका से अपने उम्मीदवार राजेन्द्र डबास का टिकट रद्द कर दिया है। इन दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ आप के अंतरिम लोकपाल को शिकायत मिली थी। आप नेता आशुतोष गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे नाराज आप कार्यकर्ता पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर पहुंच गए हैं। कार्यकर्ता वहां नारेबाजी कर रहे हैं और पार्टी के इस फैसले को गलत बता रहे हैं।

    इससे पहले आप नेता आशुतोष ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा,'आम आदमी पार्टी साफ-सुधरी राजनीति करने में विश्वास रखती है। अगर चुनाव के आखिरी दिन भी हमें किसी उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो उसका टिकट भी रद्द कर दिया जाएगा।'

    हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब आप के किसी उम्मीदवार को टिकट शिकायत के बाद काटा गया है। अब आप ने मुंडका से सुखबीर दलाल और महरौली से नरेश यादव को टिकट दिया है।

    पढ़ें: आज नामांकन दाखिल करेंगी किरण, रोडशो में चायवाले से मिलीं