Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी ने भरा पर्चा, कई दिग्‍गज रहे मौजूद

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jan 2015 01:59 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को भाजपा की मुख्‍यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी सहित कई दिग्‍गजों ने अपना पर्चा भरा। बेदी ने कृष्णानगर, 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल से नई दिल्‍ली और अजय माकन ने सदर बाजार से अपना पर्चा दाखिल किया।

    नई दिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी सहित कई दिग्गजों ने अपना पर्चा भरा। बेदी ने कृष्णानगर, 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल से नई दिल्ली और अजय माकन ने सदर बाजार से अपना पर्चा दाखिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी ने आज सुबह रोड शो की शुरुआत करने से पहले कृष्णा नगर में चाय और पेपरवालों बांटने वालों से मुलाकात की। इसके बाद वह लाजपत चौक पर लाला लाजपत राय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो करते हुए नामांकन दाखिले के लिए निकली।

    उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता विजय गोयल, सांसद हर्षवर्धन व महेश गिरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।बेदी का रोड शो पंजाबी जूती, वीरेंद्र नगर होते हुए गीता कॉलोनी के एसडीएम दफ्तर पहुंचा और वहां उन्होंने पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद बेदी ने कहा कि मैं एक माली हूं और दिल्ली को सींचने आई हूं। नए माली को पौधे लगाना आता है।

    वहीं दूसरी ओर दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी जनकपुरी से और केजरीवाल के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार नुपूर शर्मा नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया।

    पढ़ें - किरण बेदी : पहली महिला आइपीएस अधिकारी का अब तक का सफर

    आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सीएम उम्मीदवार किरण बेदी को भाजपा का गढ़ माने जाने वाली सीट कृष्णानगर से से उतारा है। बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट कृष्णानगर से डॉ. हर्षवर्धन 1993 से लगातार विधायक रहे हैं।

    किरण बेदी के रोड शो की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

    पढ़ें - बहस की चुनौती माकन को स्वीकार, बेदी को काम में यकीन

    पढ़ें - किरण बेदी बनीं दिल्ली में भाजपा की सीएम प्रत्याशी

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner