Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक का कर्ज नहीं लौटाया तो आपके बचत खाते से की जाएगी वसूली

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 07:51 PM (IST)

    यदि आपने बैंक से कर्ज लिया है और उसकी किश्‍त नहीं दी है या इसमें देरी हो रहे है तो हो जाएं सावधान। क्‍योंकि अब ऐसा करने पर बैंक कुछ ऐसे करेगा वूसली।

    मदुरई (प्रेट्र)। बैंक के बार-बार स्मरण पत्र भेजने के बावजूद अगर कर्ज लेने वाला व्यक्ति बकाया चुकता नहीं करता, तो बैंक उसके बचत खाते से अपने बकाया धन की कटौती कर सकता है। यह आदेश मद्रास हाई कोर्ट में जस्टिस एम वेणुगोपाल ने एक मामले में दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु इलेक्टि्रसिटी बोर्ड के एक अवकाश प्राप्त कर्मचारी और उसके बेटे ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक से सन 2012 में 75 हजार रुपये का कृषि ऋण लिया था। यह संयुक्त ऋण दोनों को अप्रैल 2015 तक दस किश्तों में वापस कर देना था। जब कई रिमाइंडर भेजने के बाद बैंक को ऋण की राशि वापस नहीं मिली तो उसने वसूली के विकल्पों पर विचार किया।

    ब्रिटेन की महिला सांसद की हत्या में गिरफ्तार संदिग्ध ने कॉक्स को बताया 'कपटी'

    इसी के बाद बैंक ने अवकाश प्राप्त कर्मचारी के बचत खाते से ऋण की बकाया धनराशि की कटौती कर ली। इस बचत खाते में पूर्व कर्मचारी की पेंशन आती थी। बैंक के इस कदम के विरोध में पूर्व कर्मचारी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जस्टिस वेणुगोपाल ने उसकी अर्जी को खारिज करते हुए बैंक के कदम को सही बताया।

    भारत की पीठ में अमेरिका ने घोंपा खंजर, पाक को देगा 5300 करोड़ रुपये

    अब मनी लॉड्रिंग मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी

    ओरलैंडो में गोलीबारी के बीच भगवान बना यह भारतीय युवक, बचाई 50 की जान