राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने पाक उच्चायुक्त को दिया इफ्तार पार्टी निमंत्रण रद्द किया
पाकिस्तान उच्चायोग में हुई इफ्तार पार्टी में जब पत्रकारों ने अब्दुल बासित से पंपोर हमले को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था कि मीडिया को इफ्तार पार्टी की तरफ ध्यान देना चाहिए।
नई दिल्ली, एएनआई। पंपोर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ सामने आने के बाद राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने 2 जुलाई को संसद परिसर में होने वाली इफ्तार पार्टी में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के निमंत्रण को निरस्त कर दिया है।
इससे पहले पाकिस्तान उच्चायोग में हुई इफ्तार पार्टी में जब पत्रकारों ने अब्दुल बासित से पंपोर हमले को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था कि मीडिया को पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा दी जाने वाली इफ्तार पार्टी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
पंपोर के सवाल पर अब्दुल बासित ने कहा था कि ये रमजान का महीना है और हमें इफ्तार पार्टी की तरफ ध्यान देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के लिए विवादित मुद्दा है जिसे जल्द से जल्द सुलझा लिया जाना चाहिए।
इससे पहले महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने आरएसएस की शाखा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन करने को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वंमसेवक संघ पर हिंदुत्व के एजेंडे से भटकने का आरोप लगाया था।
आपको बता दें कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने 140 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को 2 जुलाई को होने वाले ग्रैंड इफ्तार पार्टी के लिए आमंत्रित किया है।
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़ खत्म, एक आतंकी ढेर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।