आसाराम की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने शुरू किया सबूत जुटाना
जयपुर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपित संत आसाराम बापू की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने आज शुक्रवार को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक से टेलिफोन पर बात कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आसाराम बापू के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत है, उनकी गिरफ्तारी तय है।
जयपुर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपित संत आसाराम बापू की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने आज शुक्रवार को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक से टेलिफोन पर बात कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आसाराम बापू के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत है, उनकी गिरफ्तारी तय है। इसके साथ ही जोधपुर में पुलिस कमिश्नर बिरजू जार्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस की टीमें आसाराम के विभिन्न आश्रमों में भेजी गई है जो आरोप लगाने वाली लड़की के बयान की सच्चाई जांचेगी।
आसाराम हो सकते हैं गिरफ्तार, समर्थन में उमा भारती
इस बीच आसाराम बापू के एक पूर्व घनिष्ठ सहयोगी अमृत भाई प्रजापत ने उन पर एक हजार से अधिक लड़कियों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उनसे खुद की जान का खतरा बताया और इस आशय मुकदमा भी कोटा के गुमानपुर पुलिस थाने में दर्ज कराया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाड़ कुमारी जैन ने भी कार्रवाई की बात कही है।
इधर जोधपुर से पुलिस की तीन टीमें विभिन्न क्षेत्रों में भेजी गई है। इनमें एक टीम गुजरात स्थित आसाराम बापू के मुख्य आश्रम, दूसरी छिंदवाड़ा स्थित उस गुरुकुल में जहां बालिका पढ़ती थी और तीसरी टीम दिल्ली भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आसाराम बापू के खिलाफ आज कुछ और पुख्ता सबूत मिले हैं, जिससे यह साफ हो गया कि बालिका घटना की रात उनके साथ थी। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि आरोप गंभीर है, चाहे एक-दो दिन अधिक लग जाएं, लेकिन पूरे तथ्य जुटाकर जांच की जाएगी, कई सबूत पुलिस को मिले भी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को आसाराम द्वारा जयपुर,जोधपुर, कोटा में कुछ जमीनों पर अवैध कब्जे किए जाने की भी जानकारी मिली है, इनके बारे में तथ्य जुटाए जा रहे है।
अमृत भाई का कहना है कि वर्ष 2008 में गुजरात के मोटेरो स्थित आश्रम के बाहर छात्र दीपेश व अभिषेक की मौत हुई थी उसमें आसराम बापू का हाथ था। इसको लेकर उन्होंने आसराम बापू के खिलाफ गवाही दी थी। अमृत भाई ने आरोप लगाया कि 2008 के बाद उस पर छह बार आसाराम बापू ने हमले कराए,अब उनको अपनी जान का खतरा है।
इस बीच आसाराम बापू के खिलाफ प्रदेश में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। जोधपुर,जयपुर और कोटा में आज आसाराम बापू के होर्डिग्स पर लोगों ने जूतों की माला पहनाकर नारेबाजी की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।