Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के एक और मंत्री यौन शोषण में फंसे

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2013 10:12 PM (IST)

    जयपुर [जागरण संवाददाता]। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान विश्नोई के बाद अब खादी और डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर भी यौन शोषण के एक मामले में फंस गए हैं। जयपुर की एक युवती ने नागर पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को जांच के आदेश दिए। राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी।

    जयपुर [जागरण संवाददाता]। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान विश्नोई के बाद अब खादी और डेयरी मंत्री बाबूलाल नागर भी यौन शोषण के एक मामले में फंस गए हैं। जयपुर की एक युवती ने नागर पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को जांच के आदेश दिए। राज्य सरकार ने मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कांडा पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप तय

    पीडि़ता ने 13 सितंबर को अदालत में इस्तगासा दायर कर बताया कि मंत्री ने नौकरी लगाने की कहकर उसे अपने घर बुलाया। वह जब वहां पहुंची तो घर में नागर के अलावा कोई और नहीं था। नागर उसे एक कमरे में ले गए और दुष्कर्म किया।

    पढ़ें: लाई डिटेक्टर टेस्ट को तैयार नहीं मदेरणा

    घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। दूसरी तरफ बाबूलाल नागर का कहना है कि युवती उनके पास जिला परिषद के टिकट के लिए आया करती थी। कुछ लोग उनके खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं। मालूम हो कि नागर पर पहले भी भ्रष्टाचार, धमकाने समेत कई आरोप लग चुके हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर