Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार नहीं मदेरणा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2011 09:20 PM (IST)

    भंवरी देवी प्रकरण में गिरफ्तार राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा झूठ पकड़ने वाली मशीन पर पूछताछ [लाई डिटेक्टर टेस्ट]के लिए तैयार नहीं हैं। सीबीआइ अधिकारी अब भी मदेरणा को लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के अनुसार जांच एजेंसी आरोपी की सहमति के बिना 'लाई डिटेक्टर' टेस्ट नहीं करा सकती है।

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। भंवरी देवी प्रकरण में गिरफ्तार राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा झूठ पकड़ने वाली मशीन पर पूछताछ [लाई डिटेक्टर टेस्ट]के लिए तैयार नहीं हैं। सीबीआइ अधिकारी अब भी मदेरणा को लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के अनुसार जांच एजेंसी आरोपी की सहमति के बिना 'लाई डिटेक्टर' टेस्ट नहीं करा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपने गृहनगर जोधपुर में पूछताछ के दौरान महिपाल मदेरणा एकदम सहयोग नहीं कर रहे थे। इसीलिए मदेरणा को रविवार को दिल्ली मुख्यालय लाया गया था। यहां भी पूछताछ के दौरान मदेरणा का असहयोग बरकरार है। भंवरी देवी के गायब होने में अपनी संलिप्तता से मदेरणा साफ इंकार रह रहे हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों ने मदेरणा को उक्त टेस्ट कराकर अपनी बेगुनाही साबित करने को कहा, लेकिन इसके लिए वह तैयार नहीं है। सीबीआइ अधिकारियों को उम्मीद है कि नौ दिसंबर तक हिरासत में रहते हुए मदेरणा टेस्ट के लिए राजी हो जाएंगे।

    सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भंवरी देवी के गायब होने की साजिश में मदेरणा की संलिप्तता होने के अहम सुबूत जांच एजेंसी के पास है और इन्हीं के आधार पर मदेरणा को गिरफ्तार किया गया है। इसकी बीच की कड़ियों को जोड़ने के लिए मदेरणा का टेस्ट जरूरी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर