Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीएस अफसर पर दुष्कर्म का मुकदमा

    वर्ष 2012 में पीसीएस अधिकारी बनते ही एक युवक ने अपनी पत्नी से 14 वर्ष पुराना रिश्ता तोड़कर दूसरी शादी रचा ली। इस जालसाजी का पता चलने पर पहली पत्नी ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, जबरन गर्भपात कराने समेत कई गंभीर

    By Sachin kEdited By: Updated: Thu, 29 Jan 2015 05:55 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। वर्ष 2012 में पीसीएस अधिकारी बनते ही एक युवक ने अपनी पत्नी से 14 वर्ष पुराना रिश्ता तोड़कर दूसरी शादी रचा ली। इस जालसाजी का पता चलने पर पहली पत्नी ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, जबरन गर्भपात कराने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद निवासी महिला ने तहरीर में कहा है कि वर्ष 1998 में सिविल सेवा सर्विसेज की तैयारी के दौरान अंबेडकरनगर निवासी आरोपी से परिचय हुआ। वह भी इलाहाबाद में सिविल सेवा सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। एक साल बाद आरोपी ने अपने दोस्त के घर पर उसके साथ दुष्कर्म किया और चुप रहने पर शादी करने का आश्वासन दिया। इस बीच, उसका दो बार गर्भपात कराया गया।

    बात बढ़ी तो आरोपी ने 11 नवंबर 2001 को उससे शादी कर ली। वर्ष 2012 में आरोपी का सेलेक्शन पीसीएस में हो गया। इस समय आरोपी बरेली में तैनात है। महिला का आरोप है कि सेलेक्शन के बाद आरोपी ने दूसरी शादी रचा ली और गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर उसे अपनी पत्नी मानने से इन्कार कर दिया। इस समय लखनऊ में रह रही पीड़िता का कहना है कि अब उसकी जान को खतरा है।
    पढ़ेंः एसीपी के खिलाफ बहू ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस