रेप आरोपी आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती भगोड़ा घोषित
स्थानीय अदालत ने रेप के आरोपी आईएएस अफसर बीबी मोहंती को भगोड़ा घोषित कर दिया। उसके खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य न्य ...और पढ़ें

जयपुर। स्थानीय अदालत ने रेप के आरोपी आईएएस अफसर बीबी मोहंती को भगोड़ा घोषित कर दिया। उसके खिलाफ गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने 18 जून को अदालत में हाजिर नहीं होने पर मोहंती के खिलाफ मंगलवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
मोहंती अतिरिक्त मुख्य सचिव की रैंक का अधिकारी है। उसके खिलाफ 25 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी। 22 वर्षीय एक युवती ने मोहंती पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
शिकायत में कहा गया था कि आईएएस परीक्षा पास कराने का झांसा देकर मोहंती साल भर तक उसका देहशोषण करता रहा। मोहंती उस समय राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय ट्रिब्यूनल का चेयरमैन था। इस शिकायत के बाद उसे निलंबित किया जा चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।