Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी के निर्देश पर दर्ज हुआ दुष्कर्म मामला

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Jun 2014 05:13 PM (IST)

    महिला अपराध पर उत्तर प्रदेश पुलिस के रवैये में कोई खास बदलाव नहीं नजर आ रहा है। मथुरा में दुष्कर्म के एक मामले में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एफआईआर ...और पढ़ें

    Hero Image

    मथुरा। महिला अपराध पर उत्तर प्रदेश पुलिस के रवैये में कोई खास बदलाव नहीं नजर आ रहा है। मथुरा में दुष्कर्म के एक मामले में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुलिस ने थाने पर उसकी सुनवाई नहीं की जबकि आरोपी वहीं मौजूद होकर उन्हें धमका रहे थे। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पीड़िता ने जिलाधिकारी बी. चंद्रकला से मुलाकात की थी और बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप पीड़िता के गांव में ही रहने वाले दो भाईयों पर लगाया गया है। आरोप है कि उनका चाचा कथित तौर पर बंदूक लेकर पीड़िता के घर के दरवाजे पर खड़ा था और दोनों भाईयों ने दुष्कर्म किया। मथुरा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और तीनों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई होगी। मामला बलदेव पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है। आरोपियों के नाम छोटू, प्रमोद और धामो बताया जा रहा है।

    पढ़ें : बदायूं कांड के मुख्य आरोपी आज कर रहे हैं सच का सामना