बदायूं कांड के मुख्य आरोपी आज कर रहे सच का सामना
बदायूं में दो नाबालिग चचेरी बहनों की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पप्पू यादव के नार्को, लाइ डिटेक्टर और ब्रेन मैपिंग टेस्ट क ...और पढ़ें

लखनऊ। बदायूं में दो नाबालिग चचेरी बहनों की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मुख्य आरोपी पप्पू यादव के नार्को, लाइ डिटेक्टर और ब्रेन मैपिंग टेस्ट की प्रक्रिया शुरू है। जो कुछ सामने आया है उसे सीबीआइ अब तक मिले साक्ष्यों व अपनी थ्योरी के अनुकूल मान रही है। आज मुख्य आरोपी के टेस्टों की शेष प्रक्त्रिया पूरी की जाएगी। आज तीन और आरोपियों के टेस्ट शुरू होंगे।
बदायूं के कटरा सआदतगंज कांड के पांचों आरोपियों के टेस्ट करने के लिए कल सीएफएसएल दिल्ली की टीम के सामने मुख्य आरोपी पप्पू यादव कड़ी सुरक्षा में लाया गया। टेस्टों के जरिये विशेषज्ञों ने वारदात के बाबत उससे बातचीत कर सच उगलवाने की कोशिश की। हालांकि साढ़े चार बजे टेस्ट प्रक्रिया रोक देनी पड़ी।
इस दौरान कोई ऐसी बात निकलकर सामने नहीं आ सकी, जिससे सीबीआइ किसी निष्कर्ष तक पहुंच सके। फिलहाल टेस्ट के दौरान जो बातें सामने आई हैं, उन्हें लेकर सीबीआइ टीम उत्साहित है और उसे साक्ष्यों के आधार पर तैयार की गई अपनी थ्योरी के अनुकूल मान रही है। अब मुख्य आरोपी के टेस्टों की शेष प्रक्रिया आज पूरी की जाएगी। आज तीन और आरोपियों के टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।