Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उप्र के बंटवारे के समर्थन में जयराम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 22 Feb 2014 08:25 AM (IST)

    केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए उत्तर प्रदेश के विभाजन का पुरजोर समर्थन किया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मौजूदा यूपी के आकार और आबादी को देखते हुए वहां पर सुशासन कठिन कार्य है। जयराम का बयान ऐसे समय में आया है, जब अलग तेलं

    नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए उत्तर प्रदेश के विभाजन का पुरजोर समर्थन किया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि मौजूदा यूपी के आकार और आबादी को देखते हुए वहां पर सुशासन कठिन कार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चुनाव आया तो याद आई गांव की सड़कें

    जयराम का बयान ऐसे समय में आया है, जब अलग तेलंगाना राज्य के गठन को संसद की मंजूरी मिली है और कांग्रेस के कुछ नेता लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में बसपा के साथ गठबंधन करने पर जोर दे रहे हैं।

    कांग्रेस के प्रमुख रणनीतिकारों में शामिल व आंध्र प्रदेश के बंटवारे में प्रमुख भूमिका निभाने वाले रमेश ने कहा कि यूपी के संबंध में यह उनका निजी विचार है।

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए रमेश ने कहा कि जादुई छड़ी रखने का दावा करने वाले लोग भी 20 करोड़ से अधिक आबादी व 75 जिलों वाले राज्य में सुशासन कायम करने का दावा नहीं कर सकते हैं।